bollywoods first show woman jaddanbai life story | बॉलीवुड की पहली शो वुमन मशहूर तवायफ थी

Last Updated:April 18, 2025, 22:11 IST
बिहार की मशहूर तवायफ को अंग्रेजों की नफरत की वजह से कलकत्ता जाकर बसना पड़ा था. अंग्रेजों को शक था कि वे अपने कोठे में क्रांतिकारियों को पनाह देती थीं. फिल्मों में आईं, तो हर काम में अपना जौहर दिखाया. वे हिंदी स…और पढ़ें
तवायफ हिंदी सिनेमा की बड़ी शख्सियत थीं. (फोटो साभार: Instagram@bollymints)
हाइलाइट्स
एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा की पहली शो वुमन थीं.एक्ट्रेस ने दो रईस मर्दों से शादी की, जिन्होंने उनके लिए धर्म बदल लिया था.वे मशहूर एक्ट्रेस की मां हैं.
नई दिल्ली: राज कपूर अपनी फिल्मों और टैलेंट की वजह से ‘शो मैन’ कहलाए, लेकिन उनसे पहले हिंदी सिनेमा में एक ‘शो वुमन’ थीं, जिनकी जिंदगी किसी मिसाल से कम नहीं है. वे बिहार की मशहूर तवायफ थीं. फिल्मों में खूब काम किया. वे एक्टिंग करती थीं, फिल्में बनाती थीं और उनमें गाती थीं, संगीत देती थीं. शख्सियत इतनी खूबसूरत कि ऊंचे खानदान के मर्द उन पर जान छिड़कते थे, लेकिन अंग्रेज उनसे बहुत नफरत करते थे. हम मशहूर एक्ट्रेस जद्दनबाई की बात कर रहे हैं.
जद्दनबाई मशहूर एक्ट्रेस नरगिस की मां हैं. वे 1933 की फिल्म ‘राजा गोपीचंद’ में मां की भूमिका निभाकर मशहूर हुई थीं. एक्ट्रेस ने खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला. वे बेटी नरगिस को सिनेमा में तब लाई थीं, जब वे महज 6 साल थीं. जद्दनबाई के पहले पति मशहूर बिजनेसमैन नरोत्तम दास थे, जिन्होंने उनके प्यार के खातिर इस्लाम धर्म अपना लिया था. बेटे के जन्म के बाद नरोत्तम ने जद्दनबाई को छोड़ दिया.
(फोटो साभार: Instagram@bollywoodtriviapc)
बनारस छोड़कर जब कलकत्ता जा बसीं जद्दनबाई जद्दनबाई ने दूसरी शादी मास्टर उस्ताद इरशाद से की जो ज्यादा वक्त तक नहीं चली. निजी जिंदगी भले उतार-चढ़ाव से गुजरी, लेकिन उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई. उन पर अंग्रेजों की तिरछी नजर थी. उन्हें शक था कि जद्दनबाई क्रांतिकारियों को पनाह देती हैं. वे बनारस छोड़कर कलकत्ता चली गईं. जद्दनबाई की निजी जिंदगी में तब बड़ा मोड़ आया, जब वे अमीर परिवार के वारिस मोहन बाबू से मिली. उन्होंने भी जद्दनबाई के खातिर धर्म बदल लिया. मशहूर एक्ट्रेस नरगिस उन्हीं की बेटी हैं.
हर फन में माहिर थीं जद्दनबाईनरगिस को उनकी मां जद्दनबाई, फातिमा नाम से पुकारती थीं, जबकि उनके पिता ने उन्हें तेजस्वी उत्तमचंद मोहनचंद नाम दिया था. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, यासिर उस्मान बताते हैं, जद्दन बाई फिल्में बनाती थीं, प्रोड्यूस करती थीं, डायरेक्ट करती थीं, उसमें एक्ट करती थीं, उसमें म्यूजिक देती थीं. गाती थीं. वो सबकुछ करती थीं. शो मैन तो हम राज कपूर को बाद में कहते हैं, लेकिन शो वुमन का खिताब किसी को मिलेगा, तो वह जद्दनबाई को.’
First Published :
April 18, 2025, 22:11 IST
homeentertainment
मशहूर तवायफ थी बॉलीवुड की पहली ‘शो वुमन’, आशिकों ने प्यार में बदल लिया था धर्म