IPL RCB vs PBKS: 18 साल बाद 18 अप्रैल को फिर शर्मसार हुई आरसीबी, 18 नंबर की जर्सी वाले कोहली बना पाए एक रन

Last Updated:April 18, 2025, 23:30 IST
IPL RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. टीम के सुपरस्टार विराट कोहली सिर्फ एक रन बना सके. 
आरसीबी की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ सिर्फ 95 रन बना सकी. (PTI)
हाइलाइट्स
पंजाब किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को 95 रन पर रोका.IPL 2025 में पहली बार 100 रन नहीं बना सकी आरसीबी.स्टार बैटर विराट कोहली सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.
नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) को एक बार फिर घर में शर्मसार होना पड़ा है. पंजाब किंग्स ने शुक्रवार (18 अप्रैल) आरसीबी को 95/9 रन के स्कोर पर रोक दिया है. इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गजब का इत्तफाक सामने आया है. आरसीबी ठीक 18 साल पहले 18 अप्रैल को ही 82 रन पर ऑलआउट हो गई थी. उस मुकाबले में भी विराट कोहली थे और इस मुकाबले में भी. विराट ने तब भी एक रन बनाए थे और इस बार भी वे एक रन से आगे नहीं बढ़ सके.
आईपीएल 2025 में शुक्रवार को मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स का मैच खेला गया. यह मुकाबला बारिश के कारण 14-14 ओवरों का ही हो पाया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने आई आरसीबी की टीम बड़ा स्कोर बनाने के दबाव में ऐसे बिखरी की उस पर लोएस्ट स्कोर बनाने का खतरा मंडराने लगा. वह तो भला हो टिम डेविड का जिन्होंने पारी के आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जमाकर आरसीबी को 95 रन तक पहुंचाया.
टिम डेविड ने जमाई पहली फिफ्टीआरसीबी का घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सबसे छोटा स्कोर 82 रन है. इत्तफाक यह है कि आरसीबी ने यह स्कोर भी 18 अप्रैल (2008) को ही बनाया था. अब 18 अप्रैल 2025 को आरसीबी टीम बड़े मुश्किल से 90 रन पार कर पाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में 63 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे. टिम डेविड ने आखिरी ओवर में 21 रन बनाकर टीम को 95 तक पहुंचाया. उन्होंने इस ओवर में हरप्रीत ब्रार की लगातार तीन गेंदों पर छक्के मारे. टिम डेविड ने आखिरी गेंद पर 2 रन बनाकर अपनी फिफ्टी पूरी की. यह आईपीएल में उनकी पहली फिफ्टी भी है.
222 के जवाब में 82 पर सिमटी आरसीबीइस मुकाबले से ठीक 18 साल पहले 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 18 अप्रैल को ही हुई थी. तब आईपीएल का पहला मुकाबला मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के बीच खेला गया था. केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 222 रन बनाए थे. उसकी ओर से न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने 158 रन की तूफानी पारी खेली थी. इसके जवाब में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 15.1 ओवर में 82 रन पर आउट हो गई थी. प्रवीण कुमार (18) आरसीबी के एकमात्र बैटर थे, जिन्होंने 10 से ज्यादा रन बनाए थे.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 18, 2025, 23:30 IST
homecricket
IPL: 18 साल बाद 18 अप्रैल को फिर शर्मसार हुई आरसीबी, कोहली बना पाए एक रन



