Health

Home Minister Amit Shah Said Sleep Diet and Exercise Key To Good Health : अमित शाह ने बताया हेल्दी रहने का आसान तरीका, आप भी जानें

Last Updated:April 19, 2025, 15:54 IST

Amit Shah Health Tips: गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे पर बताया कि वे पिछले 5 साल से बिना दवा और इंसुलिन के रह रहे हैं. इसके लिए उन्होंने खास रूटीन और डाइट अपनाई है. इसे अपनाकर सभी लोग हेल्दी रह सकते हैं.अमित शाह ने कैसे पाया दवा और इंसुलिन से छुटकारा? गृहमंत्री ने खुद बताया तरीका

अमित शाह ने वर्ल्ड लिवर डे पर हेल्थ से जुड़ी कई बातें कही हैं. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

अमित शाह 5 साल से बिना दवा और इंसुलिन के कामकाज कर रहे हैं.अच्छी नींद, बैलेंस्ड डाइट और नियमित एक्सरसाइज सेहत का मंत्र.युवाओं को रोज 2 घंटे एक्सरसाइज और 6 घंटे की नींद लेने की सलाह.

Amit Shah on World Liver Day: वर्ल्ड लिवर डे के मौके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि पिछले 5 साल में उनकी जिंदगी में बड़े बदलाव आए हैं और इससे उनके शरीर और ब्रेन को गजब के फायदे मिले हैं. अमित शाह की मानें तो वे 5 साल पहले तक दवाएं और इंसुलिन लेते थे, लेकिन फिर उन्होंने ऐसा रूटीन अपनाना शुरू किया, जिससे अब उन्हें न दवाओं की जरूरत है और न इंसुलिन लेने की आवश्यकता है. गृहमंत्री ने देश के सभी युवाओं से अच्छा रूटीन अपनाने की अपील की और उन्हें सेहतमंद रहने के टिप्स दिए.

इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेस (ILBS) द्वारा वर्ल्ड लिवर डे पर आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि मई 2020 से उन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़ा बदलाव किया. उन्होंने शरीर को जितनी चाहिए उतनी नींद ली, पर्याप्त मात्रा में पानी पिया और बैलेंस्ड डाइट लेना शुरू की. इसके अलावा नियमित रूप से एक्सरसाइज भी की. इसका उनके शरीर पर बहुत अच्छा असर हुआ और पिछले करीब 5 साल से वे एलोपैथिक दवाएं और इंसुलिन लिए बिना ठीक हैं. गृहमंत्री ने देश के युवाओं से अपील की कि सभी युवा रोज कम से कम 2 घंटे एक्सरसाइज करें, ताकि शरीर स्वस्थ रहे. इसके अलावा अपने ब्रेन को स्वस्थ रखने के लिए रोज 6 घंटे की नींद जरूर लें. इससे युवाओं की सेहत में सुधार आ जाएगा.

#WATCH | Delhi: At the event organised by ILBS (Institute of Liver and Biliary Sciences) on World Liver Day, Union Home Minister Amit Shah says, “… I made a huge change in my life since May 2020 till today. The required amount of sleep, water and diet, and routine exercise has… pic.twitter.com/HxDZgv0YGh

— ANI (@ANI) April 19, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj