Army अफसर बनने की राह होगी आसान, अगर आपके बच्चे ने यहां से कर ली पढ़ाई! ऐसे लें एडमिशन

Indian Army School: पैरेंट्स को हमेशा अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए चिंता होती है. इसी चिंता को दूर करने के लिए उन्हें एक अच्छे स्कूल की तलाश होती है कि जहां से पढ़ाई करके उनका भविष्य उज्जवल हो जाए. ऐसे ही एक स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से पढ़ाई करने पर सेना में ऑफिसर बनने की संभावना अधिक हो जाती है. इसी स्कूल से पढ़ाई करके उत्तराखंड की भूमिका अधिकारी ने NDA में 58वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिस कॉलेज के बारे में बात कर रहे हैं, उसका नाम आर्मी पब्लिक स्कूल रानीखेत (Army Public School, Ranikhet) है.
आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेतआर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत ने समय के साथ खुद को बदला है और आधुनिक शिक्षा प्रणाली को अपनाया है. यहां के बच्चों को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखा जाता, बल्कि उन्हें नई चीजें सोचने, खोजने और कुछ नया करने के लिए प्रेरित किया जाता है. इस स्कूल में बच्चों के पूरा विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ उन्हें खेल-कूद, कला, संगीत और अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेने का मौका दिया जाता है. इसलिए यहां सह-पाठयक्रम गतिविधियों को भी उतना ही महत्व दिया जाता है, जितना क्लासरूम की पढ़ाई को.
आर्मी पब्लिक स्कूल, रानीखेत हरे-भरे जंगलों और पहाड़ों के बीच बसा एक सुंदर और शांत वातावरण में स्थित है. यह स्कूल समुद्र तल से 1869 मीटर की ऊंचाई पर रानीखेत नाम की एक हिल स्टेशन में स्थित है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और साफ़ हवा के लिए जाना जाता है. यह जगह सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं, बल्कि ज्ञान, सोच और सच्चाई को अपनाने की प्रेरणा देने वाला स्थान भी है. हिमालय की शुद्धता और शांति इस स्कूल के माहौल को और भी खास बना देती है.
ऐसे मिलता है यहां दाखिलाआर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी (AWES) के जरिए आर्मी पब्लिक स्कूलों (APS) में प्रवेश हेतु कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) का आयोजन किया जाता है. अगर आप भी अपने बच्चों को यहां दाखिला करवाना चाहते हैं, तो इसका फॉर्म भरना जरूरी होता है. इसके साथ ही बच्चों को इस परीक्षा को पास भी करना होता है. तब जाकर यहां दाखिला मिलता है.
इन बच्चों को मिलता है आवेदन करने का मौकाAPS में प्रवेश के लिए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो मिलिट्री बैकग्राउंड से आते हैं. इसमें डिफेंस सिक्योरिटी कोर (DSC), सेवारत सैन्यकर्मी, वीरगति को प्राप्त सैनिकों की विधवाएं, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें…Income Tax डिपार्टमेंट में नौकरी पाने का मौका, आवेदन करने के बचे हैं चंद दिन, 112000 मिलेगी सैलरीअमेरिका में छात्रों पर संकट, आधे से अधिक इंडियन स्टूडेंट्स का वीजा रद्द, अब सताने लगा यह डर