जालोर के डोडियाली गांव में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, जल गए झोपड़े और बाड़े

Last Updated:April 19, 2025, 23:54 IST
जालोर जिले के डोडियाली गांव में हड़कंप मच गया जब अचानक लगी भीषण आग ने गांव के कई हिस्सों को अपनी चपेट में ले लिया। देवासी समुदाय के झोपड़े और मवेशियों के बाड़ों तक फैली इस आग ने करीब 500 मीटर के क्षेत्र को जला …और पढ़ेंX
डोडियाली गांव में लगी भीषण आग…
रिपोर्ट सोनाली भाटी/जालौर
जालोर जिले के उम्मेदपुर कस्बे के निकट स्थित डोडियाली गांव में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग की शुरुआत गांव के देवासी समुदाय की झोपड़ियों और मवेशियों के बाड़ों से हुई, जो देखते ही देखते करीब 500 मीटर के क्षेत्र में फैल गई। तेज गर्मी और हवा के कारण आग की लपटें विकराल हो गईं और पूरे क्षेत्र में धुआं फैल गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने घर और मवेशियों को बचाने के लिए दौड़ पड़े। कई महिलाओं और बच्चों ने झाड़ियों और सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर जान बचाई। ग्रामीणों के अनुसार, इस आग में मवेशियों के कई बाड़े और उसमें रखा चारा पूरी तरह जल गया, जिससे पशुपालकों को भारी नुकसान हुआ है।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और दमकल विभाग तुरंत हरकत में आया। जालोर और तखतगढ़ से चार दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। दमकलकर्मियों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर आहोर एसडीएम सांवरमल रेगर, आरआई प्रेमसिंह परमार, पटवारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे। अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर हालात का जायजा लिया। एसडीएम रेगर ने बताया कि आग अब नियंत्रण में है और स्थिति सामान्य है। यदि आवश्यकता पड़ी तो और दमकलें भी बुलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है और पटवारी को नुकसान का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।
फिलहाल गांव में भय और चिंता का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से राहत सामग्री, मुआवजे और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं। इस अग्निकांड ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता और संसाधनों की आवश्यकता को उजागर किया है।
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 19, 2025, 23:54 IST
homerajasthan
जालोर के डोडियाली गांव में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, जल गए झोपड़े और बाड़े