Sister-in-law and sister-in-law were involved in the PTI recruitment scam, even after 11 notices, no reply came… then Jalore SP dismissed the woman constable

Last Updated:April 20, 2025, 16:14 IST
राजस्थान में पीटीआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला कांस्टेबल संगीता ने अपनी ही भाभी विमला की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी. आइए पूरा मामला जानते हैं.X
महिला कांस्टेबल संगीता
हाइलाइट्स
पीटीआई भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया.महिला कांस्टेबल संगीता को सेवा से बर्खास्त किया गया.संगीता ने भाभी विमला की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा दी.
जालौर:- राजस्थान में शारीरिक शिक्षक (PTI) भर्ती परीक्षा 2022 में हुए फर्जीवाड़े का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस मामले में एक महिला कांस्टेबल संगीता को उसकी भाभी विमला की जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने के आरोप में 17 अप्रैल 2025 को बर्खास्त कर दिया गया.
संगीता साल 2021 बैच की महिला कांस्टेबल थी और राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, किशनगढ़ में तैनात थी. आरोप है कि उसने अपनी भाभी विमला के स्थान पर PTI भर्ती परीक्षा दी थी. विमला और संगीता ने जयपुर में साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की थी. विमला की शादी गणपत कडवासरा से हुई थी, जो पेशे से फल विक्रेता है.
महिला के साथ देवर भी गिरफ्तार7 सितंबर 2024 को एसओजी ने विमला को गिरफ्तार किया, जब वह बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी ब्लॉक स्थित पालियाली गांव के स्कूल में प्रार्थना के दौरान मौजूद थी. इसी दिन विमला के देवर हरदानाराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के दो दिन बाद, 9 सितंबर को संगीता ने एक दिन की छुट्टी ली और फिर कभी ड्यूटी पर नहीं लौटी.
11 बार नोटिस भेजे, 1 का जवाब नहीं दियाविभाग ने संगीता को ढूंढने के लिए 11 बार नोटिस भेजे, पुलिस मुख्यालय से रिकॉल नोटिस भी जारी किए. यहां तक कि अखबारों में विज्ञापन तक प्रकाशित करवाए गए. लेकिन संगीता ने किसी का जवाब नहीं दिया और जांच में भी शामिल नहीं हुई.
सेवा से किया बर्खास्तजांच में यह भी सामने आया कि संगीता की विभाग में अनुशासनहीनता की पुरानी हिस्ट्री रही है. प्रशिक्षण के समय भी वह 6 बार बिना बताए ड्यूटी से गायब रही थी. अब जब डमी कैंडिडेट बनने का आरोप साबित हो गया और जांच में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई, तो जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया. इस मामले ने राज्य की भर्ती प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि आगे इस मामले में और कौन-कौन नाम सामने आते हैं.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 16:14 IST
homerajasthan
पहले भाभी गई जेल, अब ननद भी विभाग से बाहर.. राजस्थान पुलिस में बड़ा एक्शन