आसिम रियाज पर कमेंट के बाद अभिनव शुक्ला को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार, बोले- ‘जैसे सलमान खान को…’

Last Updated:April 20, 2025, 18:46 IST
अभिनव शुक्ला ने पत्नी रुबीना दिलैक की बेइज्जती के बाद आसिम रियाज पर कमेंट किया, तो उन्हें जान से मारने की धमकी मिली. धमकाने वाला शख्स खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता रहा है. वह सलमान खान का नाम लेकर अभिनव शुक…और पढ़ें
आमिस रियाज ने अभिनव शुक्ला की पत्नी रुबीना दिलैक की बेइज्जती की थी.
हाइलाइट्स
अभिनव शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली.धमकी देने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई का आदमी बता रहा है.अभिनव ने पुलिस से कड़ी कार्रवाई की अपील की.
नई दिल्ली: रुबीना दिलैक के साथ गलत बर्ताव करने की वजह से आसिम रियाज को रियलिटी शो ‘बैटलग्राउंड’ से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. आसिम रियाज पर रुबीना दिलैक के पति अभिनव शुक्ला ने कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें अब जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें सोशल मीडिया के जरिये एक शख्स ने मारने की धमकी दी जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बता रहा है. एक्टर धमकी से हिल गए हैं.
अभिनव शुक्ला ने धमकी को गंभीरता से लेते हुए सोशल मीडिया पर अपनी चिंता जाहिर की. एक्टर ने एक्स पर धमकी का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसे अंकुश गुप्ता नाम के शख्स ने भेजा है जो उन्हें गालियां दे रहा है. मैसेज में 2024 की उस घटना का जिक्र किया है, जब सलमान खान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं. मैसेज में लिखा, ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से हूं. मुझे तुम्हारा पता मालूम है. क्या मैं आऊं? जैसे सलमान खान पर गोली चलाई गई थी, वैसे ही मैं तुम्हारे घर आकर AK-47 से तुम्हें मार दूंगा.’
लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर दी धमकीधमकी इसलिए चिंताजनक है, क्योंकि धमकाने वाले शख्स ने अभिनव के परिवार और गार्ड्स को भी धमकी दी है. उसने दावा किया कि वह उनके रुटीन के बारे में जानता है. मैसेज में आगे लिखा है, ‘यह तुम्हारी आखिरी चेतावनी है. आसिम के बारे में कुछ भी कहोगे, तुम्हारा नाम लिस्ट में होगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है.’
अभिनव शुक्ला ने कड़ा एक्शन लेने की बात कही. (फोटो साभार: X)
पुलिस से कड़ा एक्शन लेने की अपीलअभिनव ने धमकी देने वाले यूजर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट और रिकॉर्डेड वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें दिखाया गया कि वो शख्स चंडीगढ़ का रहने वाला लगता है. उन्होंने पंजाब और चंडीगढ़ पुलिस को टैग करते हुए लिखा, ‘मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिली!’ उन्होंने पंजाब पुलिस को टैग किया है. प्लीज तुरंत कड़ी कार्रवाई करें. जो भी इस शख्स को पहचानता है, प्लीज रिपोर्ट करें.’
‘बैटलग्राउंड’ से शुरू हुआ था विवादअभिनव ने बताया कि ऑनलाइन परेशान करना सिर्फ उन्हीं तक सीमित नहीं था. उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक को भी आसिम के कुछ फैंस ने गलत बोला. उन्होंने अपने परिवार को निशाना बनाने वाले पोस्ट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं. आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच तनाव ‘बैटलग्राउंड’ के सेट पर शुरू हुआ था, जहां दोनों पैनलिस्ट के रूप में काम कर रहे थे. आसिम बार-बार शो पर रुबीना के राइट पर सवाल उठाते थे. झगड़े के बीच आसिम ने कथित तौर पर रुबीना का अपमान किया, जिससे मामला और बढ़ गया.
First Published :
April 20, 2025, 18:46 IST
homeentertainment
आसिम पर कमेंट के बाद अभिनव शुक्ला को मिली धमकी, लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े तार