दिल्ली पुलिस का एक्शन और चौंक गई पूरी दिल्ली, 10वीं पास शख्स के कारनामे ने बीमा कंपनियों के उड़ा दिए होश

Last Updated:April 20, 2025, 19:56 IST
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में 10वीं पास दिनेश बंसल समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. टाटा एआईजी के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बीमा दावे किए गए थे.
दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी.
हाइलाइट्स
दिल्ली पुलिस ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी में 4 लोगों को गिरफ्तार किया.10वीं पास दिनेश बंसल ने बीमा कंपनियों को करोड़ों का चूना लगाया.टाटा एआईजी के अधिकारियों की मिलीभगत से फर्जी बीमा दावे किए गए.
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा को एक बड़ी सफलता मिली है. ईओडब्ल्यू ने 30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में एक प्रमुख बीमा कंपनी से जुड़े शख्स के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. खास बात यह है कि 10वीं पास एक व्यक्ति ने बीमा कंपनियों के बड़े अधिकारियों को मूर्ख बनाकर करोड़ों रुपये निकाल लिए. इस गिरफ्तार व्यक्ति की कहानी जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, 13 जून 2022 को टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. इस शिकायत में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली-एनसीआर में कंपनी के 4 पूर्व कर्मचारियों, 3 सर्विस सेंटर्स और कुछ पॉलिसीधारकों की मिलीभगत से कार की मरम्मत के फर्जी बिल जमा किए गए थे, जो कभी नहीं हुई थी. इन फर्जी दावों के तहत कंपनी ने 30 करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया. लेकिन बाद में कंपनी को पता चला कि यह भुगतान गलत तरीके से किया गया था. दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं.
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि एक ही वाहन पर विभिन्न बीमा पॉलिसी नंबरों और विभिन्न पॉलिसीधारकों के नाम पर कई उच्च मूल्य के दावे किए गए. एक ही पॉलिसीधारकों द्वारा विभिन्न गैरेज में लाखों रुपये के दावे किए गए. एक ही चेसिस नंबर वाले वाहनों के लिए अलग-अलग वाहन पंजीकरण नंबर पर पैसे निकाले गए. एक ही वाहन की अलग-अलग कोणों से ली गई समान तस्वीरें कई दावों में उपयोग की गईं. दुर्घटना के समय वाहन चलाने वाले ड्राइवरों ने दुर्घटना की घटनाओं का समर्थन नहीं किया. इन वाहनों के मालिकों ने दुर्घटना दावा फॉर्म में दी गई जानकारी से हैरान करने वाली जानकारी दी.
10वीं पास व्यक्ति ने बीमा कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूनादिल्ली पुलिस ने गाड़ियों के बीमा क्लेम की जांच की और पता चला कि ऑटोमोबाइल्स में मरम्मत किए गए कारों के मालिकों के नुकसान बढ़ा-चढ़ा कर दिखाए गए थे. दिल्ली पुलिस को जांच में पता चला कि दिनेश बंसल इसका मास्टरमाइंड है. वह 4 सर्विस सेंटर नियंत्रित करता है. यह व्यक्ति फर्जी दावे उठाने, कभी न हुई दुर्घटनाओं का गलत प्रतिनिधित्व करने और धोखाधड़ी से प्रतिपूर्ति प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. पुलिस ने पर्याप्त सबूत जुटाने के बाद आरोपी दिनेश बंसल को तकनीकी निगरानी के आधार पर समयपुर बादली, औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया. टाटा एआईजी के दो अधिकारी प्रदीप राणा (मुख्य प्रबंधक) और दीपक शर्मा (परीक्षक) को 14 अप्रैल 2025 को इन धोखेबाजों को सुविधा प्रदान करने के लिए गिरफ्तार किया गया. एक और आरोपी राजू सिंह 20 अगस्त 2024 से न्यायिक हिरासत में है.
10वीं पास शख्स कैसे बना करोड़पति?दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिनेश बंसल 10वीं पास है और सेकंड-हैंड कार खरीदने और बेचने का काम करता है. उसने बाद में स्वरूप नगर में “बंसल मोटर्स” नामक एक सर्विस सेंटर खोला. इस व्यवसाय में उसने धोखाधड़ी योजना बनाई जिसमें महंगी कारों को आकर्षक शर्तों के तहत व्यापारियों को पट्टे पर देना शामिल था. वह ऑफर में सभी बीमा और मरम्मत लागत शामिल करने का भी आश्वासन देता था. बाद में 20% कम दाम पर खरीदने का प्रस्ताव भी ग्राहकों को देता था, जो बिना बड़े निवेश के आसान शर्तों पर मिल जाता था. इस योजना को बनाए रखने के लिए दिनेश बंसल ने टाटा एआईजी इंश्योरेंस में आंतरिक संपर्कों का उपयोग किया, जहां उसने वाहनों का बीमा किया. उसने प्रति वाहन सालाना 2-3 फर्जी दुर्घटनाएं कीं, ज्यादातर एयरबैग क्षति का दावा किया, जिसे हेरफेर की गई तस्वीरों का उपयोग करके आसानी से फर्जी बनाया जा सकता था.
बंसल हर दुर्घटना में 2 से 4.5 लाख रुपये के इंश्योरेंस क्लेम लेता था. फरवरी 2019 से अगस्त 2021 के बीच लगभग 500 फर्जी दावे किए गए. प्रतिपूर्ति से लगभग 15% कमीशन टाटा एआईजी के अंदरूनी लोगों के साथ साझा किया गया. धोखाधड़ी की आय को 8 शेल कंपनियों के माध्यम से उनके चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से खपाया गया, जिसने धन को मार्गदर्शन करने के लिए 10% कटौती ली.
Location :
Delhi Cantonment,New Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 19:56 IST
homecrime
10वीं पास शख्स के कारनामे ने बीमा कंपनियों के उड़ाए होश, अब ऐसे हुई गिरफ्तारी