World

Gurdwara Vandalised in Canada: कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने वैंकूवर गुरुद्वारा में की तोड़फोड़.

Last Updated:April 20, 2025, 17:21 IST

Gurdwara Vandalised in Canada: वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों ने खालसा दीवान सोसाइटी के गुरुद्वारे पर भारत विरोधी नारे लिखे और तोड़फोड़ की. गुरुद्वारा प्रबंधन ने चरमपंथी ताकतों पर आरोप लगाया है.कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने फिर मचाया उत्पात, गुरुद्वारा को बनाया निशाना

कनाडा में खालसा दीवान सोसाइटी गुरुद्वारे पर खालिस्तान समर्थक ताकतों द्वारा हमला किया गया. (फोटो X/KDS)

हाइलाइट्स

वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों ने गुरुद्वारे पर हमला किया.गुरुद्वारे की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे गए.गुरुद्वारा प्रबंधन ने चरमपंथी ताकतों पर आरोप लगाया.

Gurdwara Vandalised in Canada: कनाडा में खालिस्तानी समर्थक काफी सक्रिय हैं. वे लगातार भारतीयों पर हमला करते हैं और उन्हें निशाना बनाते हैं. उन्होंने इस बार गुरुद्वारा को निशाना बनाया है. वैंकूवर में खालिस्तानी समर्थकों ने गुरुद्वारा की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखें हैं. इसके साथ ही उन्होंने गुरुद्वारा में तोड़फोड़ भी मचाई है. यह घटना खालसा दीवान सोसाइटी (KDS) के रोज स्ट्रीट गुरुद्वारे में हुई.

गुरुद्वारा प्रबंधन ने “चरमपंथी ताकतों” पर इस तोड़फोड़ का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में गुरुद्वारा के पार्किंग स्थल की दीवार पर “खालिस्तान जिंदाबाद” लिखा हुआ दिखा. साथ ही अन्य नारे भी थे जो भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बना रहे थे. खालसा दीवान सोसाइटी ने एक बयान में इस तोड़फोड़ की निंदा की और एक फोटो भी साझा की.

During Sikh Heritage Month & Khalsa Sanja Diwas – a time for celebration & unity – it is sad to see that elements of extremism continue to rear their ugly heads.

Read our press release on the heels of a disturbing act, by cowardly people. Let’s stand united against fanaticism🙏🏽 pic.twitter.com/J6XwEHsuyA

— Khalsa Diwan Society (@kdsross) April 19, 2025

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj