झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल में बना स्पेशल वार्ड, लू के मरीजों का होगा बेहतर इलाज

Last Updated:April 20, 2025, 23:33 IST
bdk hospital jhunjhunu news: इस तपन भरे मौसम में कब किसको लू लग जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. लू से लोगों की जान तक चली जाती है इसलिए इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसके लक्षणों को पहचान तुरंत इसका इलाज…और पढ़ें
बढ़े हुए तापमान को देखते हुए हॉस्पिटल में बढ़ाई व्यवस्था, जिले के बीडीके हॉस्पिट
झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू के खतरे को देखते हुए बीडीके अस्पताल ने एक महत्वपूर्ण पहल की है. अस्पताल में लू और तापघात से पीड़ित मरीजों के तत्काल और बेहतर इलाज के लिए 10 बेड का वातानुकूलित विशेष वार्ड स्थापित किया गया है.
गंभीर मरीजों को मिलेगा तत्काल और समुचित उपचारअस्पताल के पीएमओ और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि वर्तमान में तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है और गर्म हवाएं चल रही हैं. इसे ध्यान में रखते हुए अस्पताल प्रशासन ने लू-तापघात के गंभीर रोगियों के लिए यह विशेष वार्ड तैयार किया है. इस वार्ड में तापमान को नियंत्रित रखने के लिए एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था की गई है. इसके अतिरिक्त, गंभीर रूप से बीमार मरीजों के लिए आईस पैक्स भी उपलब्ध कराए गए हैं.
डॉ. भाम्बू ने बताया कि अस्पताल की आपातकालीन इकाई में चौबीसों घंटे चिकित्सक मौजूद रहते हैं. इसके साथ ही ओपीडी में भी 10 फिजिशियन और 12 शिशु रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि जागरूकता के चलते अभी तक लू-तापघात का कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है, लेकिन अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
डॉक्टरों का कहना है कि लू-तापघात के सामान्य लक्षणों को पहचानना बहुत जरूरी है ताकि समय पर इलाज शुरू किया जा सके. इन लक्षणों में मुख्य रूप से सरदर्द, चक्कर आना, उल्टी महसूस होना, अत्यधिक प्यास लगना, गले का सूखना, पेशाब का रंग पीला आना या पेशाब की मात्रा कम होना, सांस और हृदय गति का तेज होना इसमें शामिल है. आमतौर पर ऐसे लक्षणों का ओपीडी में इलाज संभव है, लेकिन यदि स्थिति गंभीर हो तो तुरंत अस्पताल पहुंचना चाहिए.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
April 20, 2025, 23:33 IST
homerajasthan
झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल में बना स्पेशल वार्ड, लू के मरीजों का होगा इलाज