गर्मी में अमृत है ये फूल, चेहरे, हाथ-पैर पर लगाएं इसका लेप, धूप में दबा रंग खिल उठेगा, पूरे साल चमकेंगे!

Last Updated:April 21, 2025, 09:47 IST
Beauty Tips: गर्मी में धूप से चेहरे का रंग दब जाता है. हाथ भी काले दिखने लगते हैं. ऐसे में ये फूल अमृत से कम नहीं. सिर्फ गर्मी ही नहीं, किसी भी मौसम में इसका इस्तेमाल करें. क्योंकि, ये फूल साल भर मिलता है. जाने…और पढ़ेंX

गुड़हल के फूल
हाइलाइट्स
गर्मी में गुड़हल का फूल स्किन के लिए फायदेमंद हैगुड़हल पाउडर का सेवन स्किन को अंदर से निखारता हैगुलाब जल और एलोवेरा के साथ गुड़हल का लेप लगाएं
कोडरमा. गर्मी में सूरज की पराबैंगनी किरणें चेहरे पर काफी प्रभाव डालती हैं. लगातार धूप में रहने से चेहरे पर टैनिंग की समस्या सामने आने लगती है. टैनिंग से राहत पाने के लिए बाजार में मौजूद कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स हैं. हालांकि, कई बार लोगों को मन मुताबिक उनके रिजल्ट्स नहीं मिलते हैं. इस परिस्थिति में लोग आसान और असरदार घरेलू नुस्खे को अपना कर ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.
फूल के पाउडर का नियमित करें सेवनसदर अस्पताल कोडरमा में स्थित जिला आयुष विभाग के जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि प्राकृतिक में कई प्रकार के फूल हैं, जिनका उपयोग स्किन से जुड़ी समस्याओं में राहत पाने के लिए किया जा सकता है. इन सब में गुड़हल का फूल प्राकृतिक रूप से स्किन की समस्याओं को आसानी से दूर करता है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी एजिंग गुण चेहरे को ग्लोइंग के साथ खूबसूरत भी बनाते हैं. गुड़हल के फूल को अच्छी तरह से सुखाकर नियमित तौर पर इसके दो छोटे चम्मच पाउडर का सेवन लोगों को सुबह-सुबह खाली पेट करना चाहिए. इससे स्किन को अंदर से फायदा होता है और परमानेंट निखार मिलता है.
गुलाब जल, एलोवेरा जेल के साथ भी करें इस्तेमालआगे बताया, इसके अलावा स्किन से जुड़े समस्या में राहत पाने के लिए गुड़हल के फूल और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें. इसे 20 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखें. इसके बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें. दाग धब्बे कम होने के साथ स्किन चमकदार हो जाएगी. आगे बताया, गुड़हल के फूल के पाउडर को गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें. इसके बाद नार्मल पानी से चेहरा साफ करने से टैनिंग दूर होती है. स्किन मुलायम बनती है और स्किन को पोषण मिलती है.
पूरे साल आसानी से उपलब्धअलग-अलग रंगों में उपलब्ध गुड़हल के फूल में बराबर गुण होते हैं. इसलिए सभी में एक समान फायदा मिलता है. उनका फूल पूरे वर्ष भर उपलब्ध रहता है. इसलिए यह काफी आसान भी है. लोग नियमित तौर पर इस नुस्खे का इस्तेमाल कर अपनी स्किन पर ताजगी और निखार प्राप्त कर सकते हैं.
Location :
Kodarma,Jharkhand
First Published :
April 21, 2025, 09:47 IST
homelifestyle
गर्मी में अमृत है ये फूल, चेहरे, हाथ-पैर पर लगाएं लेप, धूप में दबा रंग खिलेगा
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.



