पिता के बाद बड़े भाई की मौत, भरतपुर के युवाओं ने ऐसे की परिवार की मदद

Last Updated:April 21, 2025, 16:49 IST
Bharatpur news in hindi today: कब किस परिवार पर कैसी विपदा आ जाए इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. ऐसी परिस्थिति में यदि पूरे गांव का सहयोग मिल जाए तो फिर थोड़ी हिम्मत जरूर मिलती है. युवा भी इस तरह के सामाजिक क…और पढ़ेंX
गरीब परिवार की मदद करते गांव के लोग
भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना तहसील की ग्राम पंचायत मिलकपुर के अंतर्गत सेवला गांव के युवाओं ने एक अनोखी मिसाल पेश करते हुए मानवता और समाजसेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है. गांव में कुछ दिनों पहले एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था. यहां एक घर में पहले पिता की मौत हुई और फिर बड़े बेटे की मौत हो गई. पिता की मौत के बाद घर की जिम्मेदारी संभाल रहे बड़े बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
अब घर में तीन बहनें और एक बुजुर्ग मां ही रह गई हैं. बहनों में भी एक गूंगी और बहरी है. परिवार पर आर्थिक और सामाजिक संकट मंडराने लगा. इस कठिन घड़ी को समझते हुए गांव के जागरूक युवाओं ने सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किया और व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए एक मुहिम की शुरुआत की. इस मुहिम के तहत गांव-समाज के लोगों से संपर्क कर सहयोग राशि जुटाई गई और इस अभियान के जरिए कुल 1 लाख 21 हजार रुपये एकत्र हुए. इन पैसों को ग्रामवासियों और समाजसेवियों की उपस्थिति में पीड़ित परिवार को सौंपा गया.
इस मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार मीना राजस्थान पुलिस बहादुर मास्टर, प्रेम सिंह मास्टर, किशोरी मास्टर, गरीबा, अशोक कुशवाह, निर्भय, सतीश मीणा, नमोनारायण पीपरी, बिजेंद्र सिंह बिरेटा, विक्रम रिछोली, वेदप्रकाश नंबरदार, जल सिंह मिलकपुर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे. इस नेक पहल की पूरे गांव और आस-पास के क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है. लोगों ने इस बात को स्वीकारा कि सोशल मीडिया अगर सही दिशा में इस्तेमाल हो तो यह समाज की भलाई में अहम भूमिका निभा सकता है.
ग्रामीणों का मानना है कि समाज में यदि कोई परिवार ऐसी विपदा से गुजर रहा हो तो हम सबका कर्तव्य होता है कि इंसानियत और मानवता के नाते उसकी मदद करें. सेवला गांव की यह प्रेरणादायक पहल निश्चित रूप से अन्य लोगों को भी सहयोग के लिए प्रेरित करेगी. इसके लिए गांव के युवाओं की आस पास के लोग तारीफ कर रहे हैं कि उनकी पहल गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए अच्छी साबित हो रही है.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 16:49 IST
homerajasthan
पिता के बाद बड़े भाई की मौत, भरतपुर के युवाओं ने ऐसे की परिवार की मदद