50 डिग्री से अधिक तापमान के बीच तप कर रहे हैं ये संत, दर्शन के लिए जोधपुर में लगती है भीड़

Last Updated:April 21, 2025, 22:20 IST
Jodhpur news today in hindi: राजस्थान में जहां ऐसे शहर हैं जो विश्व में तीसरे नंबर के सबसे गर्म शहर गिने जा रहे हैं और दूसरी तरफ इस गर्मी के ऊपर आग जलाकर एक संत तपस्या कर रहे हैं. इससे पहले ठंडी में यही संत….X
गर्मी के बीच अग्नि तप कर रहे श्री दिगम्बर नागराजपुरी
जोधपुर: मारवाड़ में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. लू बहने वाली इस गर्मी से आमजन का जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. तेज धूप और लू के थपेड़ों के चलते हालात ऐसे बन गए हैं मानो आसमान से अंगारे बरस रहे हों. हालातों को देखते हुए प्रशासन ने दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक घर से बाहर न निकलने की अपील की है, ताकि लोग गर्मी से बचे रह सकें. इस अंगारे बरसती गर्मी में जोधपुर के श्री औघडनाथ आश्रम के श्री दिगंबर नागराजपुरी महाराज हठयोग के जरिए कठिन तपस्या में लीन हैं.
50 डिग्री तापमान के बीच पांच अग्निकुंडनागराजपुरी महाराज दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 50 डिग्री से अधिक तापमान के बीच पांच अग्निकुंड के बीच बैठकर अग्नि तपस्या कर रहे हैं. तपस्या का यह स्वरूप ‘हठयोग’ कहलाता है, जिसमें शरीर और मन दोनों की परीक्षा होती है.
सर्दियों में किए हैं शीतल जलधारा तपस्याश्री दिगंबर महाराज की यह तपस्या पांच चरणों में संपन्न होगी, जिसकी शुरुआत मुलाना से की गई है. हर चरण अलग-अलग स्थान पर आयोजित होगा. इससे पहले भी वे पिछले वर्ष इसी प्रकार की अग्नि तपस्या कर चुके हैं. सर्दियों में उन्होंने शीतल जलधारा तपस्या कर अपनी साधना का परिचय दिया था.
देखने पहुंचती है श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या संत की इस अग्नितपस्या की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से श्रद्धालु आश्रम पहुंचने लगे हैं. कोई सेवा में जुटा है, तो कोई केवल दर्शन के लिए आया है. गांव के निवासी केशर सिंह बताते हैं कि इसे ‘हठयोग’ कहते हैं और इससे पूर्व संत दिगंबर ने ठंड के मौसम में शीतल जलधारा तपस्या भी की थी. संत की इस कठोर साधना को लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखा जा रहा है. ग्रामीणों का मानना है कि ऐसी तपस्याएं न केवल साधक की आंतरिक शक्ति को बढ़ाती हैं, बल्कि समाज को भी आध्यात्मिक रूप से प्रेरित करती हैं.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 22:20 IST
homerajasthan
50 डिग्री से अधिक तापमान के बीच जोधपुर में तप कर रहे हैं ये संत, लगती है भीड़