IPL 2025: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुचंने वाली पहली टीम… केकेआर को घर में घुसकर हराया

Last Updated:April 21, 2025, 23:20 IST
IPL 2025 GT beats KKR: गुजरात टाइटंस की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को हराकर आईपीएल प्लेऑफ में बेहद करीब पहुंच गई है. गुजरात टाइटंस अब 6 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 12 अंक के साथ पहले नंबर पर है.
IPL 2025: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 90 रन बनाए.
हाइलाइट्स
गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइटराइडर्स को हराया.यह गुजरात टाइटंस की IPL 2025 में छठी जीत है.केकेआर की टीम अपने 8 में से 5 मैच हार गई है.
नई दिल्ली. गुजरात टाइटंस (GT) की टीम आईपीएल प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. उसने सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को 39 रन से हराया. यह गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट में छठी जीत है. अब उसके 8 मैच से 12 अंक हो गए हैं. गुजरात एकमात्र टीम है, जिसने टूर्नामेंट में छह मैच जीते हैं. एक और जीत से वह प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी.
आईपीएल 2025 में सोमवार को गुजरात टाइटंस का मुकाबला मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स से हुआ. गुजरात टाइटंस ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 198 रन बनाए. इसके बाद केकेआर को 8 विकेट पर 159 रन पर रोक दिया. केकेआर की यह 8 मैचों में पांचवीं हार है. गत चैंपियन केकेआर पॉइंट टेबल में 6 अंक के साथ सातवें नंबर पर है.
आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए आमतौर पर 14 अंक से रेस शुरू हो जाती है. हालांकि, 14 अंक वाली टीम को टॉप-4 में बने रहने के लिए दूसरी टीमों की हार-जीत और रनरेट पर निर्भर रहना होता है. अपने दम पर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 16 अंक चाहिए होंगे.
टॉस जीतने का फायदा नहीं उठा सकी केकेआरकोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता. उन्होंने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया लेकिन उनके गेंदबाज उम्मीद पर खरे नहीं उतरे. गुजरात टाइटसं के ओपनर शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने केकेआर के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 12.2 ओवर में 114 रन जोड़ डाले. यह साझेदारी साई सुदर्शन के आउट होने से टूटी. उन्होंने आउट होने से पहले 36 गेंद में 52 रन बनाए. साई सुदर्शन ने इसके साथ ही ऑरेंज कैप की रेस में निकलस पूरन को पीछे छोड़ दिया है. अब वे इस रेस में 417 रन के साथ पहले नंबर पर हैं.
शतक से चूके शुभमन गिलशुभमन गिल ने साई सुदर्शन के आउट होने के बाद जॉस बटलर के साथ मोर्चा संभाला. इन दोनों ने अपनी टीम को 114 से 172 रन तक पहुंचाया. शुभमन गिल (90) शतक के करीब पहुंचकर आउट हुए. उन्होंने 55 गेंद की पारी में 10 चौके और 3 छक्के जमाए. गिल के आउट होने के बाद जॉस बटलर (41) ने शाहरुख खान (11) के साथ मिलकर अपनी टीम को 198 रन तक पहुंचाया.
कप्तान की फिफ्टी के बाद भी बुरी तरह हारी केकेआरकोलकाता नाइटराइडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज (1) का विकेट जल्दी गंवा दिया. गुरबाज की जगह लेने आए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने एक छोर पर डटकर बल्लेबाजी की. उन्होंने 36 गेंद पर 50 रन बनाए. कप्तान रहाणे के अलावा केकेआर का एक भी बैटर रंग में नजर नहीं आया. नतीजा टीम को हार का सामना करना पड़ा. अंगकृष रघुवंशी ने 27, आंद्रे रसेल ने 21, रिंकू सिंह ने 17, सुनील नरेन ने 17 और वेंकटेश अय्यर ने 14 रन बनाए. कोई शक नहीं कि ऐसी पारियों से केकेआर को जीत नहीं मिलने वाली थी और मिली भी नहीं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
April 21, 2025, 23:20 IST
homecricket
IPL25: गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में पहुचंने वाली पहली टीम… KKR को घर में हराया