राजस्थान में अलर्ट! गर्मी बढ़ते ही सरकार का बड़ा एक्शन, सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द

Last Updated:April 21, 2025, 13:37 IST
राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने गर्मी को देखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए हैं. पेयजल आपूर्ति सुचारु रखने, पानी चोरी रोकने और अधिकारी मुख्यालय में रहने के न…और पढ़ेंX
दौसा पहुंचे मुख्य सचिव
पुष्पेंद्र मीना/ दौसा– राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांश पंत ने दौसा जिले का दौरा किया और बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए जलदाय विभाग के अधिकारियों की छुट्टियां रद्द करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ विशेष परिस्थितियों में ही कलेक्टर की अनुमति से छुट्टी मिल सकेगी. इसके साथ ही, पब्लिक डिलिंग से जुड़े अधिकारियों को मुख्यालय पर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.
पेयजल संकट की गंभीरता और अधिकारियों के निर्देशमुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि आगामी ढाई महीने गर्मी के लिहाज से गंभीर होंगे और जल आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने समर कंटिंजेंसी प्लान को स्वीकृति देने के साथ-साथ पानी की चोरी रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
गर्मी में जल आपूर्ति और बिजली व्यवस्था बनाए रखने के निर्देशमुख्य सचिव ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली और पानी की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी, ताकि आमजन को कोई परेशानी न हो. उन्होंने अधिकारियों से सभी निर्देशों को समय पर पूरा करने के लिए कहा, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की समस्या न हो.
अधिकारियों में हड़कंप, दौसा में सख्त कदममुख्य सचिव के आदेश के बाद, अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे मुख्यालय नहीं छोड़ सकते और उनकी छुट्टियां सिर्फ कलेक्टर की अनुमति से ही मंजूर की जाएंगी. दौसा जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की समस्या से निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है.
पीएचईडी विभाग के अधिकारियों के लिए सख्त नियममुख्य सचिव ने पीएचईडी विभाग के अधिकारियों की छुट्टियों पर भी रोक लगा दी है. किसी भी अधिकारी की छुट्टी अब जिला कलेक्टर की अनुमति से ही दी जाएगी, ताकि गर्मी के मौसम में पानी की कोई समस्या उत्पन्न न हो.
Location :
Dausa,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 13:37 IST
homerajasthan
राजस्थान में अलर्ट! गर्मी बढ़ते ही सरकार का बड़ा एक्शन, सभी अधिकारियों की छुट्