रेलवे ने दिया तोहफा, मैसूर-अजमेर-मैसूर स्पेशल रेलसेवा का रहेगा ठहराव, जाने डिटेल

Last Updated:April 22, 2025, 07:19 IST
Train News: गाडी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.04.25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह सांगली स्टेशन पर 02.52 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 03.52 बजे आगमन व 03.55 बजे प्रस्…और पढ़ें
उत्तर पश्चिम रेलवे की यह ट्रेन यहां करेगी ठहराव
गर्मियों की छुट्टियों में घूमने जाने वाले यात्रियों की बेहतर सुविधा के लिए रेलवे कई तरह के प्रयास कर रहा है ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े . इसी क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्रियों की सुविधा के लिए मैसूरू-अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा का मार्ग में सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा चलाई गई मैसूरु -अजमेर-मैसूरु स्पेशल रेल सेवा का सांगली, कराड व सातारा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है .ऐसे में आप भी इस रेलखंड पर यात्रा करने वाले हैं, तो इन ट्रेनों के टाइमिंग को नोट कर लीजिए.
मैसूरू-अजमेर-मैसूरू ट्रेनगाडी संख्या 06281, मैसूरू-अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 26.04.25 से मैसूरू से प्रस्थान करेगी वह सांगली स्टेशन पर 02.52 बजे आगमन व 02.55 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 03.52 बजे आगमन व 03.55 बजे प्रस्थान, सातारा स्टेशन पर 04.57 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर अजमेर जायेगी.इसी प्रकार गाडी संख्या 06282, अजमेर-मैसूरू स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 28.04.25 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह सातारा स्टेषन पर 20.17 बजे आगमन व 20.20 बजे प्रस्थान, कराड स्टेशन पर 21.17 बजे आगमन व 21.20 बजे प्रस्थान, सांगली स्टेशन पर 22.37 बजे आगमन व 22.40 बजे प्रस्थान कर मैसूरू जायेगी .
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 07:19 IST
homerajasthan
रेलवे ने दिया तोहफा, मैसूर-अजमेर-मैसूर स्पेशल रेलसेवा का रहेगा ठहराव