जालोर में चलती कार में आग, हरिदेव जोशी सर्कल पर बड़ा हादसा टला.

Last Updated:April 22, 2025, 17:25 IST
जालोर शहर में हरिदेव जोशी सर्कल के पास एक्सयूवी 500 कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार जलकर खाक हो गई. ड्राइवर फरार हो गया और पुलिस जांच में जुटी है.X
सड़क किनारे खड़ी एक्सयूवी 500 में अचानक लगी आग…
हाइलाइट्स
जालौर में चलती एक्सयूवी 500 में लगी आग.ड्राइवर फरार, पुलिस कर रही तलाश.स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया.
जालोर. जालोर शहर में चलती कार में अचानक आग लग गई, आग इतनी खतरनाक थी कि कार के अंदरूनी हिस्से जलकर राख हो गए. हरिदेव जोशी सर्कल के पास खड़ी एक एक्सयूवी 500 कार में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कार का अधिकांश हिस्सा जलकर खाक हो गया. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, वहीं पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली थाना पुलिस के कांस्टेबल सुरेंद्र ने बताया कि एक कार चालक एक्सयूवी 500 गाड़ी लेकर जालोर शहर के हरिदेव जोशी सर्कल पहुंचा था. उसने कार को सड़क किनारे खड़ी कर दी और पास की एक दुकान पर चला गया. तभी अचानक कार के पिछले हिस्से से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में आग भड़क उठी.
स्थानीय लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसाआग को देख आसपास की दुकानों में अफरा-तफरी मच गई. कई स्थानीय लोग तुरंत अपनी दुकानें छोड़कर बाल्टियों में पानी भरकर दौड़े और आग पर काबू पाने की कोशिश की. लोगों की सूझबूझ से आग फैलने से पहले काफी हद तक नियंत्रण में आ गई. इसके बाद सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बची हुई आग को बुझाया.
ड्राइवर मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाशपुलिस ने घटनास्थल से गाड़ी को जब्त कर थाने पहुंचा दिया है. फिलहाल कार मालिक या चालक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस की टीम संदिग्ध ड्राइवर की तलाश में जुट गई है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आग किस कारण से लगी- तकनीकी खराबी, शॉर्ट सर्किट या फिर कोई साजिश है. इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्थाओं और सड़क पर खड़ी गाड़ियों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Location :
Jalor,Jalor,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 17:25 IST
homerajasthan
सड़क किनारे खड़ी XUV में अचानक लगी आग… कार छोड़कर भागा ड्राइवर