एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दिखेगा जालौर का जलवा, दो बार के राष्ट्रीय स्वर्ण विजेता चित्राक्ष बढ़ाएंगे मान

Last Updated:April 22, 2025, 18:41 IST
SGFI National Boxing: युवाओं को अगर सही समय पर सटीक गाइडेंस और सपोर्ट मिले तो वो बहुत कुछ कर सकते हैं. इसका ताजा उदाहरण हैं राजस्थान के जालोर के चित्राक्ष सक्सेना. इनसे पहले तीन अन्य…
चित्राक्ष सक्सेना दिल्ली रवाना, मुक्केबाज़ी में दिखाएंगे दमखम…
जालोर: राजस्थान का जालोर जिला खेल जगत में अपना परचम लहराने को तैयार है. जिले के उभरते मुक्केबाज़ चित्राक्ष सक्सेना ने एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जालौर का मान बढ़ाया है.
दो बार के राष्ट्रीय स्वर्ण विजेता चित्राक्ष अब मुक्केबाजी में आजमाएंगे दमजालौर जिले के होनहार खिलाड़ी चित्राक्ष सक्सेना 23 से 27 अप्रैल तक दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली 68वीं 14 वर्ष आयु वर्ग की एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आत्मरक्षा केंद्र जालौर और वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि चित्राक्ष का चयन 30 किलोग्राम भारवर्ग में हुआ है.
चित्राक्ष करेंगे दिल्ली में जालौर का प्रतिनिधित्वचित्राक्ष सक्सेना केंद्रीय विद्यालय में पढ़ते हैं और नियमित रूप से कोच प्रीतम सिंह से मुक्केबाजी का प्रशिक्षण ले रहे हैं. वह दो बार राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. इस बार वह मुक्केबाजी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने दिल्ली रवाना हुए, जहां वह कोच अवनीश भारती के साथ प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी के चित्राक्ष का राष्ट्रीय मुकामउल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग की तरफ से मुक्केबाज़ी को मान्यता दिए जाने से जालौर से पहले भी तीन खिलाड़ी मयंक सोलंकी, युविका चौधरी और दिव्या गोदारा एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं. ये सभी खिलाड़ी वीर वीरमदेव स्पोर्ट्स अकादमी में नियमित रूप से अभ्यासरत हैं. अब चित्राक्ष सक्सेना चौथे खिलाड़ी के रूप में जालौर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने जा रहे हैं.
चित्राक्ष की इस उपलब्धि पूरे जिले में खुशी का माहौल है. जिला खेल अधिकारी भरत गुर्जर, एकेडमी संरक्षक ए.एस.आई. नरपत सिंह राठौड़, केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य गोपाल मीणा, शारीरिक शिक्षक कपिल कुमार, रामजीलाल यादव, सेंट पॉल स्कूल के फादर बिबिन सेबेस्टियन, टॉमिन फिलिप, पिता अवनीश सक्सेना, माता गुंजन सक्सेना, रतन सिंह मंडलावत, राष्ट्रीय खिलाड़ी विहान राज सक्सेना, दुष्यंत राव, राहुल कुमार, छवि चौधरी और हिमानी ने माला पहनाकर और शुभकामनाएं देकर उसका उत्साहवर्धन किया.
Location :
Jalor,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 18:41 IST
homerajasthan
राष्ट्रीय मुक्केबाजी में दिखेगा जालौर का जलवा, चित्राक्ष करेंगे कमाल