दानापुर से भगत की कोठी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, नागौर सहित इन स्टेशनों पर है स्टॉपेज

Last Updated:April 22, 2025, 20:11 IST
Danapur to Bhagat ki kothi train: ट्रेन संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप) भगत की कोठी से 23 अप्रैल 2025 से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर…
समर हॉलीडे वीकली ट्रेन
नागौर: देशभर के स्कूलों में अब गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत हो रही है. बच्चों के छुट्टी के बाद घर के बड़े और बुजुर्ग लोग गर्मियों में समर वेकेशन प्लान कर अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं. इस दौरान शादी-विवाह के भी निमंत्रण होते हैं. ऐसे में काफी ज्यादा लोग सफर करते हैं जिससे ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ जाती है. ऐसे में सभी यात्रियों को सीट मिल सके और उनका सफर सुविधाजनक हो. इसे ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे की तरफ से भगत की कोठी से दानापुर रेलवे स्टेशनों के बीच समर हॉली डे साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन बुधवार से प्रारंभ की जा रही है.
यह स्पेशल ट्रेन 26 जून तक आवागमन में 10 चक्कर (राउंड )लगाएगी. जोधपुर रेलवे मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि गर्मी में छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनो में यात्रियों के अलावा यातायात को ध्यान में रखते हुए ट्रेन नंबर 4813/04814 दानापुर-भगत की कोठी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन होगा. इस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत भगत की कोठी से 23 अप्रैल को और दानापुर से 24 अप्रैल को होने जा रही है.
ट्रेन संख्या 04813 भगत की कोठी-दानापुर वीकली स्पेशल ट्रेन (10 ट्रिप) भगत की कोठी से 23 अप्रैल 2025 से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को शाम 5:20 बजे रवाना होकर गुरुवार को शाम 5:15 बजे दानापुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04814 दानापुर-भगत की कोठी विकली स्पेशल (10 ट्रिप) दानापुर से 24 अप्रैल से 26 जून 2025 तक प्रत्येक गुरुवार को शाम 6:45 बजे रवाना होकर शनिवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर होगा ठहरावसमर हॉली डे वीकली ट्रेन के आवागमन में नागौर जिले के गोटन, मेड़ता रोड, मकरान, कुचामन सिटी, डेगाना, नावा सिटी रेलवे स्टेशनो पर रहेगा. इसके साथ ही फुलेरा, जयपुर गांधीनगर, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला जंक्शन, इटावा जंक्शन, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर भी इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव होगा.
Location :
Nagaur,Rajasthan
First Published :
April 22, 2025, 20:11 IST
homerajasthan
दानापुर से भगत की कोठी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन, नागौर सहित इन स्टेशन पर है स्टॉप