मुकेश कुमार के मैजिकल ओवर की 2 गेंदों ने बदला समीकरण, झटके 4 विकेट

Last Updated:April 22, 2025, 21:14 IST
मुकेश कुमार ने एक ओवर में दो सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर लखनऊ सुपर जायंट्स को जोर का झटका दिया. पारी का 14वां ओवर फेंकने आए मुकेश ने पहले समद को अपनी गेंद पर कैच आउट किया और फिर फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श…और पढ़ें
मुकेश कुमार की घातक गेंदबाजी, 33 रन देकर लिए 4 विकेट
हाइलाइट्स
मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट लिए.मुकेश ने 14वें ओवर में समद और मार्श को आउट किया.दिल्ली के गेंदबाजों ने लखनऊ को 440 वोल्ट का झटका दिया.
नई दिल्ली. तपती गर्मी में जैसे जैसे आईपीएल के मैच आगे बढ़ रहे है गेंदबाज थोड़ी राहत महसूस करना शुरु कर चुके है क्योंकि पिच धीरे धीरे ड्राई हो रही है और शाम के वक्त नमी ये दोनों मिलकर गेंदबाजों को मदद दे रहे है तभी मैच में अचानक गेंदबाज वो कर जा रहे है जो सबको हैरान कर रहा है. ताजा मिसाल लखनऊ के इकाना स्टेडियम में देखने को मिला.
मैच का 14 वां ओवर फेंकने आए दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने दो विकेट लेकर मैदान पर सनसनी फैला दी. ये दोनों विकेट स्किल और पिच से मिलने वाली मदद का सबसे बड़ा उदाहरण था. एक बात तो साफ है कि पिच और परिस्थिति दोनों बदल रही है.
मुकेश का मैजिकल ओवर
कितना भी बड़ा और सेट बल्लेबाज हो उसको आउट करने के लिए एक अच्छी गेंद ही काफी होती है इस बात का प्रमाण इकाना स्टेडियम पर दिल्ली और लखनऊ के बीच मैच में देखने को मिला. मैच का 14वां ओवर फेंकने आए मुकेश कुमार ने दूसरी गेंद पर अब्दुल समद को अपनी कटर गेंद पर खुद कैच पकड़कर पवेलियन भेजा और फिर अंतीम गेंद पर क्लासिक यॉर्कर पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे मिचेल मार्श को बोल्ड कर दिया. मुकेश गेंद को दोनों तरफ मूव करा रहा थे जिसकी वजह से उनकी गेंदबाजी पर खुलकर रन नहीं बने. मुकेश के अगले ओवर में आयुष बदोनी का कैच भी छूट गया नहीं तो लखनऊ की हालत और गंभीर हो सकती थी.अंतिम ओवर में लगातार 3 चौके खाने के बाद मुकेश ने आयुष बदोनी और ऋषभ पंत को आउट किया. मुकेश कुमार ने 4 ओवर में 33रन देकर 4 विकेट लिए.
मार्श- मारक्रम ने लगाई मार
लखनऊ सुपर जायंट्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी को मजबूर हुई लेकिन उसके ओपनर मार्श और मारक्रम ने शानदार शुरुआत की . पहले नौ ओवरों में लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 82 रन बनाए। मिचेल मार्श और एडेन मारक्रम ने शानदार बैटिंग की. मारक्रम ने इस सीजन का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद मारक्रम दुष्मंता चमीरा का शिकार बन गए. लखनऊ का दूसरा विकेट निकोलस पूरन के रूप में गिरा. पूरन को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. अच्छी शुरुआत के बावजूद लखनऊ कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाई क्योंकि दिल्ली के हर गेंदबाज ने सधी हुई गेंदबाजी की .
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 22, 2025, 21:12 IST
homecricket
IPL 2025: मुकेश कुमार के मैजिकल ओवर की 2 गेंदों ने बदला समीकरण, लिए 4 विकेट