Jacques Kallis Sister: महान ऑलराउंडर की जिंदगी के दिलचस्प किस्से

Last Updated:April 23, 2025, 06:31 IST
Jacques Kallis interesting facts: महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने 25 हजार से ज्यादा रन, 57 शतक, 577 विकेट और 350 कैच लिए. पिता की मौत की उम्र 65 को जर्सी पर छपवाया. उनकी बहन जैनिन चीयरलीडर थीं.
जैक्स कैलिस के दिलचस्प किस्से
हाइलाइट्स
महान ऑलराउंडर जैक्स कैलिस की दिलचस्प कहानीपिता की मौत की उम्र 65 नंबर की जर्सी पहनते थे कैलिसबहन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की थी चीयरलीडर
नई दिल्ली: जब मॉर्डन क्रिकेट के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट बनेगी तो उसमें सबसे पहला नाम जैक्स कैलिस का होना चाहिए. 166 टेस्ट, 328 वन-डे और 25 टी-20 इंटरनेशनल में कुल मिलाकर 25 हजार से ज्यादा रन, 57 शतक, 577 विकेट और लगभग 350 कैच. किसी आम क्रिकेटर के लिए इतना कुछ हासिल करना मुश्किल नहीं नामुमकिन है. साउथ अफ्रीकी टीम जब अपने पूरे शबाब पर थी तब जैक्स कैलिस जैसे क्रिकेटर ही उसके मैच विनर थे.
महान ऑलराउंडर की जिंदगी के किस्सेचलिए आपको 16 अक्टूबर 1975 को केप टाउन में पैदा हुए जैक्स कैलिस की जिंदगी के कुछ दिलचस्प और मजेदार किस्से बताते हैं. कैसे दोस्तों के बीच जैक या जैकी के नाम से मशहूर दाएं हाथ का ऑलराउंडर अपने पिता की मौत की उम्र पीठ पर छपवाकर घूमता था. जैक्स कैलिस आईपीएल में मैदान के भीतर चौके-छक्के लगाते तो उनकी चीयरलीडर बहन दर्शकों के सामने ठुमके लगाती.
IPL Playoff scenario: GT ने 8 में से 6 मैच जीत लिए, फंस गया KKR का क्वालिफिकेशन, पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, क्या है प्लेऑफ का नया सिनारियो
पीठ पर छपवाई पिता की मौत की उम्रजैक्स कैलिस अपने पिता हेनरी से बेहद मोहब्बत करते थे. बाप-बेटे के बीच खास बॉन्डिंग थी. एक दौर ऐसा भी आया जब अपने पिता की वजह से कैलिस ने क्रिकेट से ही किनारा कर लिया था. दरअसल, उनके पिता कैंसर के मरीज थे. ऐसे में एक आदर्श बेटे की तरह जैक ने अपना पूरा फोकस बीमार पिता की देखभाल में लगा दिया. मगर अफसोस कि वह उन्हें बचा न सके. कैलिस के पिता की 65 साल की उम्र में मौत हो गई. इस घटना का असर जैक्स कैलिस पर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने अपनी जर्सी का नंबर बदलकर 65 कर लिया और ताउम्र अपने पिता की मौत की उम्र अपनी पीठ पर छपवाकर खेलते रहे.
भाई स्टार क्रिकेटर, बहन मशहूर चीयरलीडरभारतीय क्रिकेट में अगर कोई प्लेयर दौलत-शोहरत कमाता है तो उसका परिवार किसी सेलिब्रिटी की तरह स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाना आता है. लेकिन कैलिस परिवार इससे अलग था. जैक्स कैलिस की बहन जैनिन एक प्रोफेशनल चीयरलीडर थीं. दुनियाभर के कई खेलों में अपने डांस मूव्स से वह प्लेयर्स को मोटिवेट करती हैं. आईपीएल के दूसरे संस्करण में जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे थे और उनकी बहन चेन्नई सुपरकिंग्स की चीयरलीडर थीं. तब पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे अपने भाई जैक्स के आउट होने के बाद उन्होंने जश्न मनाया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 23, 2025, 06:31 IST
homecricket
पिता की मौत की उम्र पीठ पर छपवाई, बहन चीयरलीडर तो खुद महान ऑलराउंडर