Rajasthan

nakli fake desi ghee spurious ghee factory making busted dev milk counterfeit ghee kritagya om gau darshan | आप तो नहीं खा रहे इस कंपनी का देसी घी? बड़े लेवल पर नकली घी बनाते, पुलिस को फैक्‍ट्री में मिली चौंकाने वाली चीजें

Last Updated:April 23, 2025, 09:08 IST

Nakli Desi Ghee : डिप्टी एसपी विनय चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने चित्तौड़ी खेड़ा गांव में एक गोदाम पर छापा मारा. यह नकली घी कई राज्‍यों में सप्‍लाई होकर बाजारों के जरिये घरों में पहुंच रहा था. आइये जानते…और पढ़ेंआप तो नहीं खा रहे इस कंपनी का देसी घी? बड़े लेवल पर नकली घी पकड़ा गया

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 1,500 किलो नकली देसी घी जब्त किया..

हाइलाइट्स

चित्तौड़गढ़ में 1500 किलो नकली देसी घी जब्त किया गया.नकली घी में पशु चर्बी, पाम ऑयल और सिंथेटिक एसेंस मिला था.पुलिस ने फैक्ट्री संचालक भैरूलाल गुर्जर को हिरासत में लिया.

चित्तौड़गढ़: देसी घी भारतीय घरों में रोजमर्रा के इस्तेमाल का एक अहम हिस्सा है. यह सेहत के लिए बेहद फायदेमंद भी है, लिहाजा आप और हम खाने में इसका खूब इस्‍तेमाल करते हैं. हालांकि बाजार में बिकने वाले देसी घी में मिलावट एक बड़ी समस्या है. नकली या मिलावटी घी से पेट की गंभीर बीमारियां जैसे अल्सर और ट्यूमर का खतरा भी बढ़ता है. ऐसे में आप और हम बाजार से जो देसी घी खरीदकर ला रहे हैं, क्‍या वो असली या फ‍िर नकली.. इसकी पहचान कर पाना बेहद मुकश्‍ल है और ये हमारी सेहत का दुश्मन बन सकता है. राजस्‍थान में भी बड़े पैमाने पर नकली देसी घी जब्‍त किया गया है. पुलिस ने यहां एक फैक्‍ट्री पर छापा मार पूरे 1500 किलो नकली देसी घी बरामद किया है, जो कई राज्‍यों में सप्‍लाई होकर बाजारों के जरिये घरों में पहुंच रहा था. आइये जानते हैं डिटेल में…

दरअसल, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 1,500 किलो नकली देसी घी जब्त किया, जिसमें पशु चर्बी, पाम ऑयल और सिंथेटिक एसेंस मिला हुआ था. यह मिलावट का धंधा 18 महीने से चल रहा था. इसके बाद फैक्ट्री संचालक राजसमंद निवासी भैरूलाल गुर्जर को हिरासत में लिया गया है.

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, सूचना मिलने पर डिप्टी एसपी विनय चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने चित्तौड़ी खेड़ा गांव में एक गोदाम पर छापा मारा. गुर्जर ने “देव मिल्क” नाम से जीएसटी फर्म रजिस्टर्ड कराई थी और “कृतज्ञ” और “ओम गौ दर्शन” ब्रांड के तहत नकली घी तैयार कर रहा था. यह मुख्य रूप से मध्य प्रदेश और उसके बाहर बेचा जाता था.

पुलिस ने 15 क्विंटल नकली घी, 1,200 किलो वनस्पति घी, 1.5 क्विंटल पाम ऑयल, 4 क्विंटल वनस्पति तेल, पशु वसा, एसेंस और प्रसंस्करण उपकरण बरामद किए. नकली देसी घी को मजबूत एसेंस के साथ छिपाया गया था, जिसे गंध से पहचाना नहीं जा सकता था. चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस को यूनिट में काम करने वाले दो बाल मजदूर भी मिले.

एसपी सुधीर जोशी ने कहा कि यह कार्रवाई अवैध संचालन के खिलाफ जिले भर में चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है. उन्होंने कहा, “सार्वजनिक स्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.” उन्होंने सख्त कार्रवाई का वादा किया. मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है.

First Published :

April 23, 2025, 09:02 IST

homerajasthan

आप तो नहीं खा रहे इस कंपनी का देसी घी? बड़े लेवल पर नकली घी पकड़ा गया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj