पहलगाम आतंकी हमले पर साउथ सिनेमा के सितारों की प्रतिक्रिया.

नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले से बॉलीवुड और साउथ सिनेमा के सितारे दुखी हैं. चिरंजीवी ने इसे ‘हृदय विदारक’ कहा, जबकि महेश बाबू ने इसे ‘ब्लैक डे’ बताया. वहीं नानी, अल्लू अर्जुन, राम चरण, पवन कल्याण से लेकर तमाम साउथ सेलेब्स ने पहलगाम हमले की निंदा की. जानिए किसने क्या कहा.
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और अभिनेता पवन कल्याण ने एक्स पर लिखा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग क्षेत्र के बैसरन, पहलगाम में हुए आतंकी हमले से मैं बहुत दुखी हूं, जिसे अक्सर “मिनी स्विट्जरलैंड” कहा जाता है. 27 निर्दोष पर्यटकों की मौत और 20 अन्य के घायल होने की घटना भयानक है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
पवन कल्याण का भी रिएक्शन
पवन कल्याण ने आगे लिखा कि आतंकवाद गंभीर और चिंता का विषय है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों के बावजूद, ऐसी घटनाएं गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं. मैं जम्मू-कश्मीर सरकार और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से आग्रह करता हूं कि वे केंद्रीय बलों के साथ पूर्ण समन्वय सुनिश्चित करें और पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाएं.”
अल्लू अर्जुन का टूटा दिल
‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने लिखा, “पहलगाम हमले से दिल टूट गया है. यह बहुत ही खूबसूरत जगह है और यहां के लोग बहुत विनम्र हैं. पीड़ितों के परिवारों और प्रियजनों के प्रति संवेदना. ईश्वर उनकी आत्माओं को शांति दे. यह दिल तोड़ने वाली खबर है.”
महेश बाबू ने कहा काला दिन
अभिनेता महेश बाबू ने एक्स पर लिखा, “एक काला दिन… पहलगाम में हुए हमले से बहुत दुखी हूं. आशा है कि हमें ऐसी क्रूरता के खिलाफ एक साथ खड़े होने की ताकत मिलेगी. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवारों के साथ हैं.”
चिरंजीवी ने बताया भयावह हमला
घटना को हृदय विदारक बताते हुए अभिनेता चिरंजीवी ने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों और पर्यटकों की हत्या करने वाला यह जघन्य हमला भयावह और हृदय विदारक है. यह क्रूरता का एक अक्षम्य कृत्य है.” उन्होंने आगे लिखा, “मेरी संवेदनाएं मारे गए लोगों के परिवार के साथ हैं. उन्हें जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उनके लिए मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं.”
जूनियर एनटीआर ने की न्याय की प्रार्थना
जूनियर एनटीआर ने लिखा, “पहलगाम हमले के पीड़ितों के प्रति मेरी संवेदना है. मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं. शांति और न्याय के लिए प्रार्थना करता हूं.”
स्टार नानी भी हुए आहत
नेचुरल स्टार नानी ने बताया कि वह इस घटना से आहत हैं और कुछ भी बोलने में असमर्थ हैं. उन्होंने लिखा, “तीन महीने पहले हम वहां गए थे. 200 से ज्यादा लोगों की टीम ने लगभग 20 दिन वहां बिताए. पहलगाम खूबसूरत और एक सपने जैसी जगह है. वो जगह, वहां के लोग शानदार हैं. दिल टूट गया और बोलने में असमर्थ हूं. क्यों?”
राम चरण ने की निंदा
राम चरण ने लिखा, “पहलगाम में हुए आतंकी हमले से स्तब्ध और दुखी हूं. ऐसी घटनाओं का हमारे समाज में कोई स्थान नहीं है और इसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए. मेरी प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं.”