जोधपुर AIIMS में बम की खबर से मचा हड़कंप! पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सच्चाई निकली चौंकाने वाली

Last Updated:April 23, 2025, 12:40 IST
जोधपुर एम्स में मंगलवार को डॉक्टरों की पार्किंग में बम की सूचना से हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में यह मॉक ड्रिल निकली. इस अभ्यास का उद्देश्य पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की जांच करना था.X
एम्स अस्पताल मॉक ड्रिल
जोधपुर- जोधपुर स्थित एम्स अस्पताल में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब डॉक्टरों की पार्किंग में एक गाड़ी के नीचे बम होने की सूचना मिली. यह सूचना पुलिस नियंत्रण कक्ष से आई थी, जिसके बाद प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. हालांकि जांच के बाद यह बात सामने आई कि यह एक मॉक ड्रिल थी, जिसका उद्देश्य पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता की जांच करना था.
तत्परता की जांच के लिए किया गया था अभ्याससूचना मिलते ही बासनी सहित अन्य पुलिस थानों की टीमें, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गईं. गाड़ी और आस-पास के इलाके की गहन जांच की गई. बाद में अधिकारियों को बताया गया कि यह एक पूर्व नियोजित अभ्यास था, जो आपातकालीन स्थितियों में पुलिस की प्रतिक्रिया की परख के लिए किया गया था.
पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचेबासनी थानाधिकारी नितिन दवे अपनी टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद एसीपी पश्चिम छवि शर्मा, एडीसीपी सिकाउ सुनील के. पंवार और डीसीपी राजश्री राज वर्मा सहित कई उच्च अधिकारी भी वहां पहुंचे. अस्पताल को सुरक्षा घेरे में लिया गया और जांच प्रक्रिया को बारीकी से अंजाम दिया गया.
दो माह पहले भी मिली थी बम धमकीबासनी पुलिस के अनुसार, तकरीबन दो महीने पहले एम्स जोधपुर को बम से उड़ाने की धमकी भरा एक ई-मेल मिला था. इस ई-मेल को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई थी.
सभी एजेंसियों ने दिखाई तत्परताइस मॉक ड्रिल ने दिखाया कि आपात स्थिति में न सिर्फ पुलिस बल्कि अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी तेजी से और समन्वय के साथ कार्य करने में सक्षम हैं. हालांकि यह सिर्फ अभ्यास था, लेकिन प्रशासनिक सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया काबिले तारीफ रही.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
जोधपुर AIIMS में बम की खबर से मचा हड़कंप! पुलिस-प्रशासन अलर्ट, सच्चाई निकली चौ