Entertainment
ईशान खट्टर ने रितो रिबा के साथ गाया गाना, ‘प्यार आता है’ पर फैंस लुटा रहे प्यार

ईशान खट्टर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द रॉयल्स के प्रमोशन में जुटे हैं. इस बीच तारा सुतारिया संग एक्टर का गाना प्यार आता है काफी वायरल हो रहा है. एक वीडियो में ईशान खट्टर अपने गाने के सिंगर रितो राबा के साथ प्यार आता है गाते दिख रहे हैं.