National

आर्मी तो छोड़िए भारत के बच्‍चों ने बना ली ऐसी चीज, पाकिस्‍तान के छूट जाएंगे पसीने, याद आ जाएगी यह सर्जिकल स्‍ट्राइक

Last Updated:April 23, 2025, 21:18 IST

BSF-RJIT: भारतीय सेना और डीआरडीओ तो छोड़िए बीएसएफ-आरजीआईटी के बच्‍चों ने ऐसी चीज बना डाली है, जो पाकिस्‍तान के पसीने छुड़ाने के लिए काफी है. आरजीआईटी के बच्‍चों के इस खास इजाद को जानने के बाद आपको उरी सर्जिकल स…और पढ़ेंबच्‍चों ने बनाई ऐसी चीज, PAK के छूटेंगे पसीने, याद करेगा सर्जिकल स्‍ट्राइक

आरजीआईटी के स्‍टूडेंट्स द्वारा तैयार की गई खास मशीन का डेमोस्‍ट्रेशन देखते हुए बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी.

हाइलाइट्स

बीएसएफ-आरजीआईटी के बच्‍चों ने पाकिस्‍तान के पसीने छुड़ाने वाला इजादइजाद के बारे में जानने के बाद आपको याद आ जाएगा उसी सर्जिकल स्‍ट्राइकपाकिस्‍तान के नापाक मंसूबों को नेस्‍तनाबूद करने में सक्षम है यह खास इजाद

BSF-RJIT: जम्‍मू और कश्‍मीर के पहलगाम में निर्दोष पयर्टकों पर गोलियों की बरसात कर पाकिस्‍तान ने एक बार फिर अपने घिनौना चेहरा दिखा दिया है. कुछ इसी तरह के कायराना आतंकी हमले को आज से करीब 9 साल पहले 18 सितंबर 2016 को पाकिस्‍तान ने उरी में अंजाम दिया था. इस आतंकी हमले का बादला लेने के लिए भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्‍तान के नियंत्रण वाले कश्‍मीर में सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दर्जनों आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया था.

आपको याद होगा कि इस सर्जिकल स्‍ट्राइक को सफलता के पीछे डीआरडीओ के एक इंटर्न द्वारा तैयार किए गए ड्रोन ने अहम भूमिका निभाई थी. इसी ड्रोन की मदद से आतंकियों के ठिकानों की भारतीय सेना ने सफलता पूर्वक रेकी की थी. कुछ ऐसा ही कमाल अब बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के रुस्‍तमजी इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आरजीआईटी) के बच्‍चों ने कर दिखाया है. आईजीआईटी के बच्‍चों ने एक ऐसा खास ड्रोन तैयार किया है, जिसको देखने के बाद पाकिस्‍तान के पसीने छूटने वाले हैं.

आरजीआईटी ने तैयार किया स्‍पेशल ड्रोनआरजीआईटी के डारेक्‍टर एवं बीएसएफ के एडिशन डायरेक्‍टर जनरल डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि सरहद पर मौजूद तकनीकी चुनौतियों से निपटने में आरजीआईटी के स्‍टूडेंट्स बेहद अहम रोल निभा रहे हैं. इन दिनों सरहद पर मौजूद चुनौतियों से निपटने के लिए आईजीआईटी के स्‍टूडेंट्स ने एक स्‍पेशल ड्रोन तैयार किया है. इस ड्रोन की खासियत यह है कि वह एक फेस को आइडेंटिफाई कर लेता है और फिर जहां जहां वह फेस मूव करेगा, यह ड्रोन उसके पीछे-पीछे जाएगा.

आसानी से हो सकेगी कई सौ किलोमीटर की निगरानीएडीजी डॉ. शमशेर सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में यदि हम एक जवान के फेस को इस ड्रोन में फीड कर दें और वह जवान किसी पेट्रोलिंग वि‍हिकिल में बैठकर पेट्रोलिंग करे तो इस जवान के साथ यह ड्रोन भी मूव करेगा. इस तरह किसी अधिक कवायद के हम कुछ ही मिनटों में सरहद से लगे बहुत बड़े इलाके की वीडियो रिकार्डिंग कर सकेंगे. उन्‍होंने बताया कि इस ड्रोन में कई नए एडवांसमेंट किए जा रहे हैं, जिससे इस ड्रोन की मदद से कई अन्‍य तरह की चुनौतियों से निपटा जा सके.

DG BSF ने इस इजाद को दिया एक लाख का ईनामआरजीआईटी के प्र‍िंसिपल और बीएसएफ के डीआईजी एके आर्या ने बताया कि बीते दिनों बीएसएफ के महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने आरजीआईटी का दौरा किया था. इस दौरे के दौरान, डीजी बीएसएफ के सामने इस ड्रोन का डेमोस्‍ट्रेशन दिखाया गया था. इस डेमोस्‍ट्रेशन को देखने के बाद डीजी बीएसएफ ने स्‍टूडेंट्स को एक लाख रुपए का ईनाम दिया था.

आईजीआईटी में कैसे कराए अपने बच्‍चे का दाखिलायदि आपका बच्‍चे ने इस बार 12वीं की परीक्षा पास की है और वह इंजीनियरिंग फील्‍ड को अपना करियर बनाना चाहता है तो आईजीआईटी उसके लिए एक बेहतरीन विकल्‍प हो सकता है. यदि आप भी अपने बच्‍चे का दाखिला आईजीआईटी में कराना चाहते हैं तो BSF के इस इंस्टीट्यूट से की पढ़ाई, तो पक्की है CAPF-ARMY में नौकरी, Apple-Audi जैसी कंपनियां लगाएंगी लाइन पर क्लिक करें.

Location :

Gwalior,Madhya Pradesh

First Published :

April 23, 2025, 16:21 IST

homenation

बच्‍चों ने बनाई ऐसी चीज, PAK के छूटेंगे पसीने, याद करेगा सर्जिकल स्‍ट्राइक

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj