ट्रेन में अब नहीं लगेगा इंजन बदलने का ब्रेक, रेलवे की नई चाल से तेज होगी आपकी यात्रा

Last Updated:April 23, 2025, 13:28 IST
बाड़मेर से गुवाहाटी और बीकानेर के लिए चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें अब पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होंगी. इससे डीजल इंजन की जगह बचत होगी और यात्रा का समय घटेगा, यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेगी.
सीमांत बाड़मेर की असम से इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी
जोधपुर- राजस्थान के सीमांत जिले बाड़मेर को असम से इलेक्ट्रिक रेल कनेक्टिविटी मिलने जा रही है. हावड़ा के बाद अब गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी पूरी तरह इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित होगी. यह कदम भारतीय रेलवे की गति, पर्यावरण सुरक्षा और यात्री सुविधा को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है.
रेलवे का आधुनिक कदमजोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, समदड़ी-बाड़मेर रेल खंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन से संचालित किया जाएगा. अब तक ये ट्रेनें डीजल इंजन से चलाई जाती थी या रास्ते में इंजन बदला जाता था.
8 मई से गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस होगी पूरी तरह इलेक्ट्रिकट्रेन संख्या 15632/15631 गुवाहाटी-बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 8 मई को गुवाहाटी से और 12 मई को बाड़मेर से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ संचालन शुरू करेगी. इसके साथ ही यात्रियों को लंबे सफर में इंजन बदलाव की झंझट से राहत मिलेगी.
गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस भी इलेक्ट्रिक ट्रैक परइसी तरह ट्रेन संख्या 15634/15633 गुवाहाटी-बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस भी अब इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी. यह ट्रेन 26 अप्रैल से गुवाहाटी और 30 अप्रैल से बीकानेर से इलेक्ट्रिक इंजन के साथ यात्रा शुरू करेगी.
यात्रा होगी तेज और सुविधाजनकइलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन का सीधा लाभ यात्रियों को मिलेगा. रास्ते में इंजन बदलने में लगने वाला समय बचेगा, जिससे कुल यात्रा समय में कमी आएगी और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक अनुभव मिलेगा. यह पहल ना केवल रेल संचालन को आधुनिक बनाएगी बल्कि ईंधन की खपत को भी कम करेगी.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 13:28 IST
homerajasthan
ट्रेन में अब नहीं लगेगा इंजन बदलने का ब्रेक, रेलवे की नई चाल से तेज होगी आपकी