Pahalgam Terrorist Attack: आंसुओं में डूबा जयपुर, सन्नाटे को चीरती सिसकियां…नम आंखों से दी नीरज को अंतिम विदाई

Last Updated:April 24, 2025, 12:40 IST
Pahalgam Terror Attack News: पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में हजारों लोग शामिल हुए. उससे पहले राज्यपाल राज्यपाल हरिभाऊ बा…और पढ़ें
जयपुर में नीरज उधवानी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते सीएम भजनलाल शर्मा.
हाइलाइट्स
नीरज उधवानी का जयपुर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार हुआ.राज्यपाल और सीएम समेत कई नेताओं ने नीरज को श्रद्धांजलि दी.हजारों लोगों की मौजूदगी में नीरज की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार हुआ.
जयपुर. जयपुर के लिए आज की सुबह आंसुओं से भिगी हुई थी. शहर के मालवीय नगर स्थित मॉडल टाउन का फॉरेस्ट व्यू रेसिडेंसी इलाके में अजीब सा सन्नाटा पसरा हुआ था. वहां भीड़ थी लेकिन आवाज नहीं थी. इलाके में भारी वीवीआईपी मूवमेंट था लेकिन फिर भी खामोशी थी. वहां लोगों के चेहरे पर गुस्सा था लेकिन कोई कुछ बोल नहीं रहा था. हर इंसान अंदर ही अंदर घुट रहा था. बोलना चाह रहा था लेकिन बोल नहीं पा रहा था. वजह थी इस सन्नाटे के बीच एक के घर से बाहर आती सिसकियां सबका कलेजा चीर कर रख दे रही थी. यह घर था पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए नीरज उधवानी का.
नीरज उधवानी अपनी पत्नी आयुषी के साथ पहलगाम में घूमन गए थे. वे भी वहां अन्य पर्यटकों के साथ बैसरन की घाटियों का आनंद ले रहे थे. लेकिन वहां हुए आतंकी हमले में नीरज को भी उनकी पत्नी के सामने मार डाला गया. जैसे ही नीरज की मौत की खबर जयपुर पहुंची केवल मॉडल टाउन ही नहीं बल्कि जयपुर का हर वाशिंदा सहम सा गया. जयपुर को एक बार फिर आतंकवाद का बड़ा जख्म मिल गया था और पुराने जख्म हरे हो गए थे.
हिम्मत बंधाने वालों की भी टूट गई हिम्मतउसके बाद नीरज के घर लोगों का तांता लग गया. बुधवार रात को नीरज की पार्थिव देह जयपुर लाई गई. शव के साथ आए परिजनों की आंखें रो-रोककर पथरा चुकी थी. वहीं जयपुर में बैठी नीरज की मां बेसुध थी. उनको हिम्मत बंधाने वालों की भी उनके पास जाते ही हिम्मत टूट रही थी. हौसला बंधाने वाले भी हौसला खोने लग गए. संतरियों से लेकर मंत्रियों तक का नीरज के घर जमावड़ा लगा था. शव लेकर आई एम्बुलेंस देखकर लोगों के सब्र टूट गया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगने.
चित्कारों से वहां मौजूद लोगों का कलेजा चीर गयागुरुवार को सुबह राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, सीएम भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम दीया कुमार और प्रेमचंद बैरवा समेत कई दिग्गज नेताओं ने उधवानी को श्रदाजंलि अर्पित की तथा उनके परिजनों को ढांढस बंधवाया. माहौल में अजीब सी खामोशी थी. हर किसी के सीने में आग धधक रही थी लेकिन वह उसे बयां नहीं कर पा रहा था. श्रद्धाजंलि के बाद जब नीरज के घर उनकी अर्थी उठी तो उनके परिजनों की चित्कारों से वहां मौजूद लोगों का कलेजा चीर गया. बाद में हजारों लोगों की मौजूदगी में नीरज की पार्थिव देह को झालाना स्थित मोक्षधाम में पंचतत्व में विलीन कर दिया.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 12:40 IST
homerajasthan
आंसुओं में डूबा जयपुर, सन्नाटे को चीरती सिसकियां, नम आंखों से दी नीरज को विदाई