Upen Yadav Protest#shahid Smarak – आज उत्तरप्रदेश कूच करेगा 50 बेरोजगार युवाओं का प्रतिनिधिमंडल

रीट और एसआई भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार अब उत्तरप्रदेश कूच करेंगे।

शहीद स्मारक पर बेरोजगारों के आंदोलन का 28वां दिन
24नवंबर को डाला जाएगा उत्तरप्रदेश में महापड़ाव
जयपुर।
रीट और एसआई भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच समेत 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगार अब उत्तरप्रदेश कूच करेंगे। बुधवार को राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के 50 पदाधिकारी उत्तरप्रदेश के लिए रवाना होंगे। जहां वह कांग्रेस पार्टी के आला नेताओं की रैलियों में विरोध की रणनीति बनाएंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र यादव ने कहा कि 27 दिन गुजरने के बाद भी सरकार बेरोजगारों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। ऐसे में राजस्थान के बेरोजगार अब उत्तर प्रदेश में महापड़ाव डालेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रचार भी करेंगे। उपेन ने कहा कि 1000 से ज्यादा बेरोजगार 24 नवंबर को प्रियंका गांधी की रैली में विरोध करने पहुंचेंगे। यादव ने यह भी कहा कि मुख्य सचेतक महेश जोशी ने झूठ बोल बेरोजगारों का अनशन तुड़वाया है। रीट भर्ती परीक्षा में हुई धांधली के आरोपियों को पुलिस अब तक पकड़ नहीं पाई है, लेकिन सरकार ने आनन फानन में रिजल्ट जारी कर दिया। जबकि जिन लोगों तक फर्जी तरीके से पेपर पहुंचा था।, उनकी मान्यता निरस्त कर उन्हें पकड़ा जाना चाहिए था। जिसे प्रदेश के बेरोजगार कभी भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, कांग्रेस को इसके परिणाम भुगतना होगा।
गौरतलब है कि बेरोजगारों ने 21 सूत्री मांगों को लेकर 14 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर महापड़ाव डाला था। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मांगों को लेकर अनशन किया था,तबियत बिगडऩे के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। इसके बाद सरकार ने कुछ मांगों को मान लिया लेकिन अभी भी कुछ प्रमुख मांगें बाकी है, जिन्हें लेकर बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ आन्दोलन कर रहे हैं और उनकी सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता भी विफल चुकी है। अब बेरोजगारों ने निर्णय किया है कि यूपी जाकर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैली में कांग्रेस का विरोध करेंगे और उन्हें काले झंडे दिखाएंगे।