sachin tendulkar I जब सचिन तेंदुलकर ने ठुकरा दिया था करोड़ो का आफर, बिना स्टीकर वाले बैट से खेला

Last Updated:April 24, 2025, 16:48 IST
सचिन तेंदुलकर का नाम जेहन में आते ही उनके शॉट्स उनके रिकॉर्ड्स और मैदान पर उनकी कमाई साख जेहन में आती है. सचिन एक महान क्रिकेटर होने के साथ साथ बेमिसाल इंसान भी है और समय समय पर उनकी कहानियां तमाम युवाओं को प्र…और पढ़ें
जब सचिन तेंदुलकर बिना स्टीकर वाले बैट से खेले वर्ल्ड कप और बना डाला 523 रन
हाइलाइट्स
सचिन ने 1996 वर्ल्ड कप बिना स्टीकर वाले बैट से खेला.सचिन ने तंबाकू और शराब का विज्ञापन करने से मना किया.सचिन ने 6 मैचों में 523 रन बनाकर भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाया.
नई दिल्ली. ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन, जब सचिन तेंदुलकर करें बल्लेबाजी तो देखे केवल मन, कुछ ऐसी ही छवि बनाने वाले मास्टर ब्लास्टर अपना 52वां बर्थडे मान रहे है. वैसे तो सचिन का नाम जेहन में आते ही उनके रिकॉर्ड्स जेहन में आते है पर हम सबको उनसे जुड़े कई किस्से जेहन में आते है जो आज के युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है.
भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर को अब तक के सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है.दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के नाम टेस्ट और वनडे दोनों में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड हैं. सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड में से एक यह भी है कि उन्होंने 44 पारियों में 2,278 रन बनाकर विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि यह प्रतिष्ठित क्रिकेटर काफ़ी लोकप्रिय है और उनके पास आज भी कई विज्ञापन और विज्ञापन डील हैं, सचिन ने खुद एक बार खुलासा किया था कि 1996 क्रिकेट विश्व कप के दौरान उन्होंने एक खास अनुबंध को क्यों अस्वीकार कर दिया था.
बिना स्टीकर वाले बैट से खेले वर्ल्ड कप
बहुत कम क्रिकेटर हैं जिन्होंने नाम के साथ साथ अपनी छवि को बेदाग रखा और एक मिसाल बन गए उनमें सबसे आगे खड़े पाएंगे उस शख्स को जिसका नाम सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन खुद खुलासा किया था कि उन्होने अपने बल्ले पर लोगो लगाने के लिए एक कंपनी के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से क्यों मना कर दिया. सचिन ने बताया था कि जब 1996 के विश्व कप के दौरान एक कंपनी ने उनसे अपने बल्ले का प्रायोजक बनने के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने इस सौदे पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया सचिन तेंदुलकर ने बताया कि उन्होंने अपने पिता से वादा किया था कि वो कभी तंबाकू और शराब का विज्ञापन नहीं करेंगे इसलिए उन्होंने बैट पर उन्होंने विल्स का स्टीकर लगाने से मना कर दिया था. आज के दौर में जब पैसा बहुत मायने रखता है पर सचिन ने करोड़ों का आफऱ पल भर में ठुकरा दिया.
1996 वर्ल्ड में छा गए थे सचिन
सचिन तेंदुलकर ने बिना किसी बैट स्पॉन्सर के पूरा टूर्नामेंट खेला पर उससे उनके रन बनाने के कौशल पर कोई फर्क नहीं पड़ा. मास्टर ब्लास्टर ने 6 मैचों में 87.16 की औसत से 523 रन बनाए. सचिन ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई, कोलकाता में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में मुकाबला सचिन के आउट होते ही भारतीय टीम हार गई पर सचिन ने बिना स्टीकर के खेल कर एक ऐसी मिसाल पेश की जो हम सबके जेहन में आज भी ताजा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 24, 2025, 16:43 IST
homecricket
VIDEO: जब सचिन ने ठुकरा दिया था करोड़ो का आफर, बिना स्टीकर वाले बैट से खेला