Rajasthan Live News : राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, 10 ठिकानों पर छापामारी, फिर से आई हीटवेव की चेतावनी

Last Updated:April 25, 2025, 12:40 IST
Rajasthan Live News Update : प्रवर्तन निदेशालय (ED) राजस्थान में एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. 25 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में ED की ओर से एक कंपनी के 10 ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. मौसम …और पढ़ें
पढ़ें राजस्थान से जुड़ी बड़ी खबरें.
हाइलाइट्स
राजस्थान में ED ने 10 ठिकानों पर छापेमारी की.25 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने पर कार्रवाई.राजस्थान में फिर से हीटवेव की चेतावनी जारी.
Alwar Live News Update : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज फिर बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा अलवर जिले में राजगढ़-महुआ कट के पास हुआ. यहां एक दंपति ट्रक से लिफ्ट लेकर जयपुर जा रहा था. लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ट्रक चालक को नींद आने लग गई. इस पर दंपति ने चालक से ट्रक रोकने को कहा. लेकिन वह अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे से नीचे उतरकर पलट गया. हादसे में हरियाणा निवासी दंपति और ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है.
Rajasthan Live News Update : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज एक कंपनी के 2 जिलों में स्थित 10 ठिकानों पर एक साथ छापामारी की कार्रवाई शुरू की है. यह कार्रवाई 25 करोड़ रुपये का लोन नहीं चुकाने के मामले में मैसर्स चौधरी बिल्डकॉन कंपनी पर की जा रही है. इस कंपनी के खिलाफ 2021 में CBI और SOG में भी केस दर्ज हो चुके हैं. कंपनी मालिक अमनदीप चौधरी ने 25 करोड़ रुपये का लोन लिया था. लेकिन यह रकम वेयर हाउस और अन्य कंस्ट्रक्शन में लगाने के बाद उसे वापस नहीं चुकाया. कंपनी के हनुमानगढ़ जिले में 8 और बीकानेर जिले में 2 ठिकानों पर ED छापामारी कर रही है.
Rajasthan Weather News Update : राजस्थान में एक बार फिर से हीटवेव चल सकती है. मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहां प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान रहा था. यह तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री अधिक था. आने वाले 3-4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री और बढ़ोतरी होने की संभावना. वहीं 25 से 30 अप्रैल के बीच राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में कई जगहों पर हीटवेव चलने के आसार हैं.
Rajasthan Weather News Update : मौसम विभाग के मुताबिक 26 अप्रैल को एक नए पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा. इसके कारण जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ क्षेत्रों में इसका असर 26 अप्रैल को दोपहर बाद नजर आएगा. इसके असर से इन इलाकों में तेज हवाओं, मेघगर्जना और हल्की बारिश की संभावना है. हवाओं की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. मई के पहले सप्ताह में पूर्वी हवाओं के प्रभावी होने और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बड़ा बदलाव संभावित है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि इस दौरान आंधी-बारिश की गतिविधियां तेज होंगी. उससे तापमान में गिरावट आने और हीटवेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 25, 2025, 10:25 IST
homerajasthan
राजस्थान में ED का बड़ा एक्शन, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर फिर हुआ बड़ा हादसा



