ओह नो! हर्षल पटेल ने की बचकानी गलती, काव्या मारन को अपनी आंखों पर नहीं हुआ यकीन, गम में बदल गई खुशी

Last Updated:April 26, 2025, 01:26 IST
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी के 7वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का कैच छोड़ दिया. जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने जो रिएक्शन दिया वो सोशल मीडिया …और पढ़ें
हर्षल पटेल के कैच छोड़ने पर काव्या मारन को आया गुस्सा.
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद की बॉस काव्या मारन आईपीएल मैच के दौरान हमेशा अपनी टीम को चीयर करने के लिए स्टेडियम में दिखाई देती हैं. काव्या उन फ्रेंचाइजी मालिकों में शामिल हैं जो इस खेल को लेकर बहुत जूनुनी हैं.चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान हर्षल पटेल ने रवींद्र जडेजा का कैच छोड़ दिया. कैच छोड़ने के बाद काव्या ने स्टैंड से जो रिक्शन दिया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
यह वाकया मैच के 7वें ओवर में हुआ जब पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार शुरुआत की क्योंकि उन्हें आयुष म्हात्रे (19 में से 30) की तेज शुरुआत के बावजूद पावरप्ले में तीन विकेट मिले. शेख रशीद (शून्य) और सैम कुरेन प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. हालांकि हैदराबाद को पावरप्ले के बाद पहले ओवर में चौथा विकेट मिल जाता जब जडेजा की गेंद लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे हर्षल पटेल के हाथों में जा गिरी. हालांकि हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने जडेजा को दूसरा जीवनदान देते हुए कैच छोड़ दिया. इसके बाद कैमरा ने तुरंत काव्या मारन पर फोकस किया. जब काव्या की ओर कैमरा दिखाया गया उस समय वो लगभग जश्न मना रही थी, लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि हर्षल कैच लेने में विफल रहे हैं. इसके बाद उनके चेहरे पर झल्लाहट साफ दिखाई दी. काव्या की एनिमेटेड रिएक्शन इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई.
वैभव सूर्यवंशी अगले आईपीएल से होंगे बाहर? मैंने कई खिलाड़ियों को आते देखा है, वीरेंद्र सहवाग ने क्यों कहा ऐसा
Kavya maran reaction when Harshal patel dropped catch#SRHvsCSKpic.twitter.com/kWS9PSg6wp
— Viraj Rk17 (@VirajRk17) April 25, 2025