Pahalgam Attack के 3 दिन बाद रजनीकांत का पहला रिएक्शन, आतंकवादियों पर कड़े एक्शन की मांग, कहा- ‘कश्मीर के…’

Last Updated:April 26, 2025, 08:16 IST
Rajinikanth On Pahalgam Terror Attack: पहलगाम अटैक के तीन दिन बाद रजनीकांत ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आतंकवादियों द्वारा कश्मीर में जानबूझकर शांति भंग करने की बात कही. इतना ही नहीं, रजनीकांत ने सरक…और पढ़ें
सुपरस्टार रजनीकांत का पहलगाम टेरर अटैक पर रिएक्शन.
मुंबई. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान गई और कई घायल हो गए. इस पर आम आदमी से लेकर तमाम सेलेब्स ने प्रतिक्रिया दी और सरकार से मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की. हमले के 3 दिन बाद सुपरस्टार रजनीकांत प्रतिक्रिया दी है. उन्होने चेन्नई एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि आतंकवादियों ने कश्मीर की शांति को भंग करने की जानबूझकर कोशिश है. रजनीकांत ने ‘जेलर 2’ की शूटिंग खत्म कर चेन्नई लौटे थे.
रजनीकांत ने कहा, “दुश्मन कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. केंद्र सरकार को दोषियों को पकड़कर ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो कल्पना से परे हो.” सुरेश बालाजी नाम के यूजर ने एक एक्स पर रजनीकांत का बयान वाला वीडियो शेयर किया है.
#Thalaivar reached Chennai and gave press meet .
“ #SuperstarRajinikanth strongly condemns #PalghamTerrorAttack. They spoiled Kashmir peace . Government should give strong reply in way none of terrorist should think about attacking India anymore “ #Rajinikanth | #Superstar… pic.twitter.com/wCTzQdJqYm
— Suresh balaji (@surbalutwt) April 25, 2025