Taking bribe proved so costly this police constable viral video

Last Updated:April 26, 2025, 12:12 IST
जोधपुर में एक पुलिस जवान ने रिश्वत लेने के बाद मंदिर में जाकर भगवान के सामने अपनी गलती मानी और माफी मांगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.X
भगवान के सामने पेश होकर मांगी माफी
हाइलाइट्स
जोधपुर में पुलिस जवान ने रिश्वत लेने की गलती मानी.जवान ने मंदिर में भगवान के सामने माफी मांगी.घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जोधपुर:- आमतौर पर आपने देखा होगा कि कोर्ट में जब भी जज के सामने पेश होते हैं, तो सबसे पहले गीता पर हाथ रखकर कसम खिलाई जाती है कि जो बोलेंगे सच बोलेंगे, सच के सिवा कुछ नहीं बोलेंगे. ऐसा ही एक दृश्य मिलता-जुलता जोधपुर शहर में गोल बिल्डिंग के पास उस वक्त देखने को मिला, जब राजस्थान पुलिस के एक जवान होमगार्ड पर आरोप लगा कि उसने जब रिश्वत ली, तो उसको लगा शायद कोई नहीं देखेगा, किसी को पता नहीं चलेगा.
मगर जब किसी ने देख लिया और जब वह सच नहीं बोला, तो उसको मंदिर ले जाकर भगवान के सामने कसम खिलाई गई कि आपने रिश्वत ली है या नहीं? तब उसने वहां भगवान के सामने ये कबूल किया कि रिश्वत ली है, मगर आगे से इस तरह का मैं काम नहीं करूंगा.
मंदिर में जाकर भगवान से मांगी माफी वैसे समझा जा सकता है कि राजस्थान पुलिस के एक जवान ने रिश्वत ली, मगर भगवान के समक्ष जाकर उस चीज को माना. उस गलती को सुधारने का जो प्रण लिया है, वो कहीं ना कहीं एक अच्छी बात भी कही जा सकती है कि आगे इस तरह की गलती वो जवान कभी नहीं करेगा.
वीडियो सोशल मीडिया पर खूब हो रहा वायरलइस पूरे दृश्य से पहले का एक वीडियो जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उस जवान के प्रति लोगों में काफी आक्रोश पैदा हो गया. लोग काफी विरोध करने लगे, तब कहीं जवान ने जाकर अपनी गलती मानी. बता दें कि ये घटना जोधपुर के गोल बिल्डिंग चौराहे के पास की है, जहां पर लोगों के आक्रोश होने के बाद इस जवान ने आखिरकार अपनी गलती इस मंदिर में पहुंचकर कबूला और हाथ जोड़ भगवान से माफी मांगी. हालांकि इस वायरल वीडियो की लोकल 18 पुष्टि नहीं करता है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 26, 2025, 12:12 IST
homerajasthan
इस पुलिस जवान को रिश्वत लेना इतना पड़ गया भारी, भगवान के सामने उगल दी सच्चाई