Kashmir Pahalgam Terror Attack : उबल रहा जयपुर, आंखों में उतरा खून, आज होगा नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार

Last Updated:April 24, 2025, 07:13 IST
Kashmir Pahalgam Terror Attack : जम्मू कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा नीरज के घर पहुंचकर उनको श्रद्…और पढ़ें
नीरज उधवानी दुबई रहते थे. वे पत्नी के साथ कश्मीर घूमने गए थे.
हाइलाइट्स
नीरज उधवानी का आज जयपुर में अंतिम संस्कार होगा.आतंकी हमले के बाद जयपुर में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन.सीएम भजनलाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा बैठक की.
जयपुर. पहलगाम में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर के नीरज उधवानी की पार्थिव देह बुधवार रात जयपुर पहुंच गई है. रात को जब उधवानी की पार्थिव जयपुर में उनके घर पहुंची तो वहां भारी भीड़ मौजूद रही. आक्रोशित भीड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी और उसे तत्काल कड़ा सबक सिखाने की मांग की गई है. नीरज उधवानी का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा उधवानी के घर पहुंचकर उनको श्रद्धाजंलि अर्पित करेंगे.
नीरज की पार्थिव रात करीब सवा आठ बजे जयपुर लाई गई. नीरज जयपुर के मालवीय नगर स्थित मॉडल टाउन के रहने वाले थे. पेशे से सीए नीरज उधवानी दुबई रह रहे थे. नीरज की शादी दो साल पहले शादी हुई थी. वे पत्नी आयुषी के साथ कश्मीर घूमने गए थे. वे पहलगाम की बैसरन घाटी में घूम रहे थे उसी समय आतंकवादियों उनको गोली मार दी थी. नीरज के परिवार में भाई और मां हैं. आतंकी हमले में उनकी मौत की खबर आते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया था. वहीं लोगों की भीड़ उनके घर पर जुटनी शुरू हो गई.
दिनभर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहानीरज के घर पहुंचे लोग बेहद आक्रोशित थे. दिनभर उनके घर पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा. देर रात को करीब नौ बजे जैसे ही उनकी पार्थिव देह को उनके घर लाया गया तो एम्बुलेंस देखते ही लोग बेकाबू हो गए और पाकिस्तान के खिलाफ उनकी आंखों में खून उतर आया. नीरज की पार्थिव देह को पहलगाम से वाया दिल्ली इंडिगो फ्लाइट संख्या 6E2042 में लाया गया था. इस दौरान एयरपोर्ट पर राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा वहां मौजूद रहे.
सीएम ने हाईलेवल मिटिंगआतंकी हमले के बाद जयपुर उलब पड़ा. बुधवार को जगह-जगह पाकिस्तान के खिलाफ जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन किया गया. ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए गए. आक्रोशित पब्लिक की एक की मांग थी कि पाकिस्तान को कड़ा से कड़ा सबक सिखाया जाए. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. आतंकी हमले के बाद अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इस बैठक में VC के माध्यम से सभी जिलों से अधिकारी जुड़े.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 24, 2025, 07:12 IST
homerajasthan
पहलगाम आतंकी हमला: उबल रहा जयपुर, आज होगा नीरज उधवानी का अंतिम संस्कार