भारत में निकाह के बाद पाकिस्तानी महिला महवीश ने गांव में रहने की इच्छा जताई.

Last Updated:April 27, 2025, 16:55 IST
इस्लामाबाद निवासी महवीश ने चूरू में रहने वाले रहमान से निकाह किया था. वह यहां काफी साल से रह रही हैं लेकिन पहलगाम घटना के बाद तनाव बढ़ गया है, लेकिन महवीश भारत में रहना चाहती है. लोकल 18 उनसे एक्सक्लूसिव बात की…और पढ़ेंX
लोकल 18 से बात करते हुए महवीश
चूरू. किसी ने सच ही कहा है हदें तो सरहदों पर होती हैं प्यार में नहीं.. पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच पहलगाम घटना के बाद चल रही खींचतान से अगर सबसे ज्यादा कोई डरा और सहमा है तो इन दोनों ही मुल्कों में रहने वाले वो लोग हैं जिन्होंने प्यार में सरहदें पार कर दी. पहलगाम में आंतकी साजिश के बाद जहां पाकिस्तान और हिंदुस्तान की सरहदों पर तनाव है तो वहीं प्यार में पाकिस्तान से हिंदुस्तान सरहद पार कर आने वालों की दिलो की धड़कन भी बढ़ी हुई है. जबसे भारत सरकार ने पाकिस्तान से आए नागरिकों को वापस अपने वतन लौटने की एडवाइजरी जारी कर दी.
पिछले करीब 9 माह से चूरू के पिथिसर गांव में रह रही पाकिस्तान के इस्लामाबाद निवासी महवीश ने चूरू एसपी के समक्ष पेश होकर कहा वह भारत में अटारी बाघा बॉर्डर से वैध रूप से भारत में आई थी और पिथिसर निवासी रहमान से निकाह किया था. लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए महवीश ने कहा जम्मू के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है लेकिन वह भारत में रहना चाहती है और भारत सरकार और राजस्थान सरकार के समस्त दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए वह पाबंद है.
यह भी पढ़ें- सीमा हैदर की तरह…प्यार में लांघी थी सरहद, पाकिस्तानी दुल्हन के लिए सौतन बनी दुश्मन, कर दी वापस भेजने की मांग
भारत में मिला प्यारपाकिस्तान के इस्लामाबाद निवासी महवीश ने कहा उसे भारत में खूब प्यार और स्नेह मिला. वह रहमान से निकाह के बाद चूरू के पिथिसर गांव में रह रही है जहां रहमान के माता-पिता उसका खूब ख्याल रख रहे हैं. महवीश ने कहा उसका अब इस दुनियां में सिवाय रहमान के कोई नहीं है, दोनों मुल्कों में तनाव है लेकिन इसमें उनका क्या कसूर. महवीश ने कहा पहलगाम में हुई घटना गलत है और जो दोषी है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर उन्हें फासी दी जाए.
रहमान की पहली पत्नी के आरोपों को किया खारिजमहवीश ने पिथिसर निवासी रहमान की पहली पत्नी फरीदा के लगाएं आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा वह जासूस है या गलत है तो उसकी सजा कनून देगा. महवीश ने कहा उसके फोन से लेकर दस्तावेज जांच के दायरे से होकर गुजरे हैं. बता दें कि रहमान की पहली पत्नी फरीदा ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तानी महवीश भारत की आंतरिक सूचना लीक कर देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकती है. महवीश ने लोकल-18 से बात करते हुए स्पष्ट कर दिया कि अगर फ़रीदा भी यहां उसके साथ रहना चाहे तो रह सकती है उसे कोई आपत्ति नहीं है और जब-तक सरकार उसे नहीं भेजेगी वह कहीं नहीं जाएगी, यही पिथिसर में ही रहेगी और सरकार से गुजारिश है कि वह उस जैसे और भी पाक नागरिकों को राहत दें, जो भारत में शादी कर रह रहे हैं.
Location :
Churu,Churu,Rajasthan
First Published :
April 27, 2025, 16:55 IST
homerajasthan
पहलगाम के दोषियों को फांसी दो, पाकिस्तानी दुल्हन का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू