भरतपुर की पहचान बन चुका है यह फेमस आम, स्वाद का नहीं कोई तोड़, किसान की बदल देगा तकदीर

Last Updated:April 28, 2025, 18:01 IST
Cucumber Mango: भरतपुर के रुदावल और बंसी पहाड़पुर के किसान ककड़ी आम की खेती कर आय बढ़ा रहे हैं. हेम सिंह कुशवाह के अनुसार, यह आम मीठा और रसीला होता है.X
भरतपुर का फेमस ककड़ी आम
भरतपुर. भरतपुर जिले के रुदावल और बंसी पहाड़पुर क्षेत्र के किसान अब पारंपरिक खेती के साथ-साथ बागवानी की ओर भी रुख कर रहे हैं. खासतौर पर यहां के किसान आम की विशेष किस्म ककड़ी आम की खेती कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं. स्थानीय निवासी हेम सिंह कुशवाह ने लोकल 18 को बताया कि इस क्षेत्र की उपजाऊ और नमी युक्त मिट्टी आम के बागों के लिए बहुत उपयुक्त है. किसानों ने खेतों की मेढ़ों पर आम के पेड़ लगाकर अपने खेतों को हरा-भरा कर दिया है और अब यही पेड़ उनकी आय का एक मजबूत साधन बन चुके हैं.
ककड़ी आम अपने मीठे स्वाद और अत्यधिक रसीले गूदे के कारण गर्मियों में बड़ी मांग में रहता है. पहले यह आम केवल स्थानीय उपभोग तक सीमित था लेकिन अब भरतपुर की मंडियों में भी इसकी अच्छी पहचान बन गई है. किसान बताते हैं कि आम की खेती में लागत अपेक्षाकृत कम होती है और मुनाफा अधिक साथ ही पारंपरिक फसलों की तुलना में इसे कम पानी की आवश्यकता होती है, जिससे सिंचाई के सीमित साधनों वाले क्षेत्रों के लिए भी यह आदर्श विकल्प बन गया है.
ककड़ी आम के लिए पहचाना जाएगा भरतपुरहेम सिंह बताते हैं कि रुदावल और बंसी पहाड़पुर के अलावा मठ बदलेश्वर, लंगोट पुरा और चुरारी डांग जैसे आस-पास के गांवों में भी ककड़ी आम की खेती ने रफ्तार पकड़ ली है. इन क्षेत्रों के किसानों ने देखा है कि किस तरह एक सटीक फसल चयन उनकी किस्मत बदल सकता है. ककड़ी आम न सिर्फ किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधार रहा है बल्कि इन गांवों को एक नई पहचान भी दिला रहा है. सरकार और कृषि विशेषज्ञ भी किसानों को बागवानी अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जिससे खेती की पारंपरिक सीमाओं से बाहर निकलकर किसान नवाचार की ओर बढ़े रहे है. भरतपुर क्षेत्र का ककड़ी आम अब धीरे-धीरे बाहरी बाजारों में भी अपनी जगह बनाने लगा है. इससे किसानों को उम्मीद है कि आने वाले वर्षों में उन्हें और बेहतर दाम मिलेंगे और भरतपुर का नाम खासतौर पर ककड़ी आम के लिए पहचाना जाएगा.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
April 28, 2025, 18:01 IST
homeagriculture
भरतपुर की पहचान यह फेमस आम, स्वाद का नहीं कोई तोड़, किसान की बदल देगा तकदीर