Jodhpur Water Shortage: जोधपुर में 29 अप्रैल को जल आपूर्ति शटडाउन, पानी का स्टॉक करें.

Last Updated:April 29, 2025, 16:34 IST
Jodhpur Water Shortage: जोधपुर में गर्मी के कारण पानी की किल्लत बढ़ रही है. जलदाय विभाग ने 29 अप्रैल को जल आपूर्ति शटडाउन की योजना बनाई है. नागरिकों से पानी स्टोर करने की अपील की गई है.X
Jodhpur Water Shortage
हाइलाइट्स
जोधपुर में 29 अप्रैल को जल आपूर्ति शटडाउन रहेगा.नागरिकों से पानी स्टोर करने की अपील की गई है.30 अप्रैल की जलापूर्ति अब 1 मई को होगी.
Jodhpur Water Shortage: गर्मी शुरू होते ही जोधपुर में पानी की समस्या बढ़ने लगी है. इसी बीच, जलदाय विभाग ने आवश्यक रखरखाव के कारण एक दिन के जल आपूर्ति बंद की योजना बनाई है. विभाग के अनुसार, यह बंद पानी के भंडारण और आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है. इस दौरान जोधपुर के कई इलाकों में पानी की सप्लाई रुकी रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस तारीख से पहले पानी का स्टॉक कर लें ताकि शटडाउन के दिन उन्हें पानी के लिए दिक्कत न हो.
29 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति नहीं होगीजोधपुर शहर में 29 अप्रैल को पेयजल आपूर्ति नहीं होगी. जलदाय विभाग ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए जल भंडारण, जोधपुर के फिल्टर प्लांट, पंप हाउस और पाइप लाइनों के रखरखाव और सफाई के लिए इस सप्ताह भी कटौती का निर्णय लिया है. जलदाय विभाग नगर वृत जोधपुर के अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मेहता ने बताया कि जोधपुर शहर के कायलाना, चौपासनी और सुरपुरा फिल्टर हाउस से संबंधित सभी क्षेत्रों में 29 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 30 अप्रैल को और 30 अप्रैल को होने वाली जलापूर्ति 1 मई को की जाएगी.
झालामंड-तख्तसागर से जुड़े क्षेत्रों में सुबह 10 बजे तक यथावतमेहता के अनुसार झालामंड और तख्त सागर फिल्टर हाउस से जुड़े सरस्वती नगर, कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड के विभिन्न सेक्टरों, पाल बाइपास और शिल्पग्राम के आसपास के इलाकों में 29 अप्रैल की सुबह 10 बजे तक पानी की सप्लाई सामान्य रूप से की जाएगी. इन क्षेत्रों में 30 अप्रैल को होने वाली पानी की सप्लाई अब 1 मई को होगी और 1 मई की सप्लाई अब 2 मई को होगी.
29 अप्रैल से पहले पानी कर लीजिए स्टोर शहरवासियों से अपील है कि जलापूर्ति में बदलाव को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में पानी का संग्रहण करें. गर्मी के मौसम में जल संकट से बचने के लिए यह जरूरी कदम उठाया जा रहा है, ताकि जलापूर्ति बंद रहने पर किसी प्रकार की परेशानी न हो. विभाग इस काम को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए अधिकतम कर्मचारियों की तैनाती करेगा.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
April 29, 2025, 16:34 IST
homerajasthan
Water Supply:जोधपुर में 29 अप्रैल को जल आपूर्ति शटडाउन,पानी स्टोर करने की अपील