हम तो तूफान में भी… जिपलाइन ऑपरेटर पर आई आंच तो सामने आए पिता, बेटे के अल्लाहु अकबर बोलने पर दी सफाई

Last Updated:April 29, 2025, 19:58 IST
जिपलाइन ऑपरेटर मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हैं. हालांकि एनआईए का कहना है कि वो इस मामले में सस्पेक्…और पढ़ें
पिता ने बेटे को लेकर सफाई दी. (PTI)
पहलगाम आतंकी हकले के दौरान जिपलाइन कर रहे युवक मुजम्मिल के कैमरे में “अल्लाहु अकबर” का बार-बार नारा लगाने वाले शख्स पर एनआईए का शिकंजा कसता जा रहा है. जांच एजेंसी का कहना है कि उसके बयान में विरोधाभास है और वो बार-बार अपना बयान बदल रहा है. एनआईए अभी भी उसे संदिग्ध मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है. इसी बीच मुजम्मिल के पिता सामने आए और उन्होंने कहा कि “मैंने बेटे का वीडियो नहीं देखा है. हम मुसलमान हैं, भले ही तूफान आए, हम ‘अल्लाहु अकबर’ कहते हैं.”
First Published :
April 29, 2025, 19:58 IST
homejammu-and-kashmir
जिपलाइन ऑपरेटर ने वायरल वीडियो में अल्लाहु अकबर क्यों कहा? पिता ने दी सफाई