लो बन गया…सास दामाद की लव स्टोरी पर गाना, सुन पीट लेंगे माथा, आप भी कहेंगे- सासु जमाई कु…

Last Updated:April 30, 2025, 11:05 IST
Saas Damad Affair Song News: जब घर में बेटी पैदा होती है तो मां-बाप बचपन से ही उसके शादी को लेकर न जानें क्या क्या तकलीफ सहकर पैसे बचाने लगते हैं. मगर, एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी का होने वाला दूल्हा ही छीन लिय…और पढ़ें
सास दामाद की जोड़ी में 7 साल का मासूम पिसा.
हाइलाइट्स
‘सासु जमाई कु लेके भगी’ गाना सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.गाने पर लोगों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी, कुछ ने मजाक उड़ाया.
जयपुर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सनसनीखेज सौरभ राजपूत हत्याकांड से हर कोई वाकिफ है. उस मामले पर किसी ने संवेदना व्यक्त की थी तो कोई नीले ड्रम को लेकर मीम बनाने लगा था. इतना ही नहीं, भोजपुरी भाषा में इस केस को लेकर एक गाना तक बना दिया गया था, जिससे लोग भड़क गए थे. हालांकि, अब इसी नक्शेकदम पर अलीगढ़ के होने वाले दामाद संग भागी सास वाले मामले पर गाना बना दिया गया है. ये गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस गाने का नाम ‘सासु जमाई कु लेके भगी’ रखा गया है.
मेरठ मुस्कान कांड पर भी बना था गानागौरतलब है, मेरठ मुस्कान-साहिल हत्याकांड (Meerut Murder News) पर भोजपुरी में एक गाना रिलीज किया था, जिसको लोगों ने जमकर ट्रोल किया था. उस गाने का नाम ‘ड्रम में राजा’ रखा गया था. फेमस टीवी एक्टर मनीषा रानी भी इस पर अपनी नाराजगी जताई थी. जहां उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा था कि शर्म आनी चाहिए कि किसी का परिवार सदमे में है और आप लोग ये हरकत कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा था- भोजपुरी भाषा का अपमान हो रहा है. इस भाषा का इन लोगों ने मजाक बनाकर रख दिया है. यह गाना तुरंत डिलीट होना चाहिए.
2 हजार से ज्यादा लाइकवहीं, अब कमाल की बात यह है कि ‘सासु जमाई कु लेके भगी’ गाने को 2 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. सास-दामाद की लव स्टोरी ने काफी सुर्खियां बंटोरी थीं. एक सास ने अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ भागकर शादी कर ली. भागने वाले लड़के का नाम राहुल है, जिसकी शादी सपना उर्फ अपना उर्फ अनीता की बेटी से तय हुई थी, लेकिन शादी के 10 दिन पहले ही वो अपनी होने वाली सास के साथ भाग गया.
लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शनबता दें, ‘सासु जमाई कु लेके भगी’ गाना फोजी स्टूडियो हिंडौन सिटी के बैनर तले बना है. इसे लोकेश कुमार और कपिल कुमार ने गाया है. ये गाना लोकेश कुमार ब्रांड नाम के यूट्यूब पेज पर अपलोड किया गया है. इस यूट्यूब अकाउंट को 3.76 लाख लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है. सास-दामाद को लेकर बने इस गाने को अभी तक 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. गाने के बारे में बात करें, तो कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इस गाने का मजाक उड़ाया है, तो वहीं कुछ ने दोनों सिंगर्स की तारीफ भी की है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि कहां गया तुम्हारा टैलेंट, फालतू के गाने क्यों बना रहे हो तुम. इसी में कुछ ने सिंगर को ऐसा गाना बनाने पर करियर खत्म होने की बात भी लिखी है.
हालांकि, इस यूट्यूब अकाउंट पर हाल ही में चल रहे सभी मामलों पर कोई न कोई गाना बनाया गया है. कुछ वक्त पहले एक समधी और समधन भी साथ भाग गए थे, जिस पर इस आर्टिस्ट ने गाना बनाया है. इसके साथ ही महाकुंभ में फेमस हुई मोनालिसा पर भी गाना बना है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 30, 2025, 11:05 IST
homerajasthan
लो बन गया…सास दामाद की लव स्टोरी पर गाना, सुन पीट लेंगे माथा