Chennai super kings out of ipl 2025 play offs race। आईपीएल की रेस से बाहर होने वाली चेन्नई पहली टीम बनी.

Last Updated:May 01, 2025, 00:00 IST
पंजाब किंग्स से हारकर चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल से बाहर हो गई है. पंजाब ने चेपॉक में 4 विकेट से हराकर सीएसके को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया. टॉस के समय धोनी ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि वह अगले मैच में खेले…और पढ़ें
चेन्नई ने घर पर पहली बार लगातार 5 मैच गंवाए.
हाइलाइट्स
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ से बाहर सीएसके प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बनी सीएसके ने 10 में से 8 मैच हारे
नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 4 विकेट से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम को घर पर लगातार 5 मैचों में हार मिली. चेपॉक कभी सीएसके का अभेद किला हुआ करता था वो किला इस सीजन अभेद नहीं रहा. उसे घर में इस सीजन आरसीबी, दिल्ली, कोलकाता, हैदराबाद के बाद पंजाब ने मात दी है. आईपीएल के इतिहास में सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही.
धोनी एंड कंपनी को आईपीएल के प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबला हर हाल में जीतना था.लेकिन सीएसके को हार मिली. अब उसके पास लीग में खेलने को 4 मैच बचे हैं. ऐसे में चेन्नई अगर अपने बाकी चारों मैच जीतने में सफल रही तो उसके ज्यादा से ज्यादा 12 अंक ही होंगे. इस समय 5 टीमों के पहले से ही 12 या इससे ज्यादा अंक हैं. आईपीएल ग्रुप के अब 21 मैच बचे हैं. इसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले शुरू होंगे.
शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा
14 साल उम्र… 35 गेंदों में सेंचुरी, बिहार के लाल का कमाल, वैभव सूर्यवंशी की नेटवर्थ कितनी है
पंजाब किंग्स युजवेंद्र चहल की हैट्रिक के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर (72 रन) और प्रभसिमरन सिंह (54 रन) के अर्धशतकों की मदद से 5 बार की चैंपियन सीएसके को हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई. पंजाब किंग्स अब छह जीत से 13 अंक लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (14 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर है. वहीं सीएसके की टीम लगातार पांचवीं हार के बाद इस सत्र में टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. 10 मैच में दो जीत से चार अंक लेकर सीएसके लगातार दूसरी बार प्लेऑफ से बाहर हो गई.अय्यर और प्रभसिमरन ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 72 रन की साझेदारी बनाकर पंजाब किंग्स को सीएसके के 191 रन के लक्ष्य को हासिल करने की ओर अग्रसर किया.
पंजाब की टीम ने दो गेंद रहते जीत दर्ज की. अय्यर ने 41 गेंद की पारी के दौरान पांच चौके और चार छक्के जड़े जबकि प्रभसिमरन ने 36 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के जमाए.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 30, 2025, 23:50 IST
homecricket
आईपीएल से बाहर होने वाली पहली टीम बनी सीएसके