Rajasthan

Married at age of 34 days Now girl revealed painful truth

Last Updated:April 30, 2025, 12:50 IST

जोधपुर की 19 वर्षीय सोनिया ने 34 दिन की उम्र में हुए बाल विवाह को निरस्त कराने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया. न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने मामला दर्ज किया. डॉ. कृति भारती ने मदद की.X
बाल
बाल विवाह निरस्त कराने कोर्ट पहुंची युवतीः

हाइलाइट्स

19 वर्षीय सोनिया ने बाल विवाह निरस्त के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया.न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने मामला दर्ज किया.डॉ. कृति भारती ने सोनिया की मदद की.

जोधपुर:- अक्षय तृतीया के मौके पर जहां एक ओर बाल विवाह की घटनाएं रोकने के लिए प्रशासन मुस्तैद है, वहीं दूसरी ओर एक युवती ने बाल विवाह के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है. जोधपुर की एक 19 वर्षीय युवती, जिसकी शादी मात्र 34 दिन की उम्र में कर दी गई थी, अब अपनी इस शादी को निरस्त कराने के लिए अदालत पहुंची है. यह मामला जोधपुर की पारिवारिक न्यायालय संख्या-1 में न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिन्होंने तत्काल प्रकरण दर्ज कर लिया है.

बाल विवाह के झेले दंश, अब नकारने का मिला हौंसला देश का पहला बाल विवाह निरस्त के बाद से अब तक 52 बाल विवाह निरस्त करवाने के लिए विख्यात सारथी ट्रस्ट की मैनेजिंग ट्रस्टी और पुनर्वास मनोवैज्ञानिक डॉ. कृति भारती ने लोकल 18 को बताया कि करीब 19 वर्षीय सोनिया का बाल विवाह महज 34 दिन की उम्र में साल 2005 में जोधपुर जिले के ही ग्रामीण क्षेत्र के निवासी युवक के साथ हुआ था.

इसके बाद में सोनिया का साल 2022 में गौना कर ससुराल भी भेज दिया गया, जहां अभद्रता व मर्यादाहीन बर्ताव के चलते सोनिया वापस पिता के घर लौट आई. इसके बाद भी ससुराल पक्ष की ओर से लगातार धमकियां व दबाव झेलना पड़ा. इस बीच में सोनिया को सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती के बाल विवाह निरस्त की मुहिम के बारे में पता चला.

सारथी के संबल से न्यायालय में दस्तकसोनिया ने बाल विवाह निरस्त के डॉ. कृति भारती से सम्पर्क किया, जिसके बाद डॉ. कृति भारती की मदद से पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 में वाद दायर किया. पारिवारिक न्यायालय संख्या 1 के न्यायाधीश सतीश कुमार गोदारा ने तत्काल सोनिया के बाल विवाह निरस्त का वाद दर्ज कर लिया.

डॉ. कृति भारती ने अब तक 52 जोड़ों के बाल विवाह करवाए निरस्तउल्लेखनीय है कि सारथी ट्रस्ट की डॉ. कृति भारती ने ही देश का पहला बाल विवाह निरस्त करवाया था. वहीं अब तक 52 जोडों के बाल विवाह निरस्त करवा दिए हैं. करीब 2100 से अधिक बाल विवाह रूकवाए हैं. डॉ. कृति भारती ने 2015 में तीन दिन में दो बाल विवाह निरस्त करवाकर वर्ल्ड रिकार्ड्स इंडिया और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड सहित कई रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज करवाया था. सीबीएसई ने भी कक्षा 11 के पाठ्यक्रम में सारथी की मुहिम को शामिल किया था.

Location :

Jodhpur,Rajasthan

First Published :

April 30, 2025, 12:50 IST

homerajasthan

34 दिन की उम्र में ब्याह! अब युवती ने कोर्ट में खोला बचपन का दर्दनाक सच

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj