Khatushyamji Latest News : खाटूश्याम जा रहे भक्तों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ इस टाइम ही कर पाएंगे बाबा श्याम के दर्शन

Last Updated:May 01, 2025, 07:18 IST
Khatushyamji Latest News : खाटूश्यामजी के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा अपडेट सामने आया है. आज विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा अर्चना के लिए मंदिर के पट्ट शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे. श्रद्धालु उसके ब…और पढ़ें
खाटूश्यामजी में आए दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है.
हाइलाइट्स
खाटूश्यामजी के दर्शन आज शाम 5 बजे के बाद ही होंगे.28 अप्रैल से दर्शन का नया समय लागू किया गया है.बाबा श्याम की आरती दिन में पांच बार होती है.
संदीप हुड्डा.
सीकर. जगप्रसिद्ध खाटूश्यामजी की महिमा न्यारी है. खाटूश्याम बाबा के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु खाटू नगरी पहुंचते हैं. लेकिन आज खाटूश्याम बाबा के दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए मंदिर कमेटी की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया है. आप आज अगर लखदातार खाटूश्याम बाबा के दर्शन करना चाहते हैं तो आपको दिनभर इंतजार करना पड़ेगा. आज आज खाटू नरेश के दर्शन शाम को पांच बजे बाद कर पाएंगे. मंदिर कमेटी ने इसकी सूचना जारी की है. इसके अलावा 28 अप्रेल से समय को लेकर और भी बदलाव किया गया है.
मंदिर कमेटी के अनुसार आज विशेष तिलक श्रृंगार और पूजा अर्चना के लिए खाटूश्यामजी मंदिर के पट्ट शाम पांच बजे तक बंद रहेंगे. श्रद्धालु शाम पांच बजे के बाद ही शीश के दानी खाटूश्यामजी बाबा के दर्शन कर पाएंगे. तब तक स्थानीय और बाहर से आए श्रद्धालुओं को इंतजार करना पड़ेगा. विशेष तिलक श्रृंगार में बाबा को भव्य रूप से सजाया जाता है. इस रूप को देखकर श्रद्धालु अभिभूत हो जाते हैं.
28 अप्रेल से लागू की गई है दर्शन की नई व्यवस्थायूं तो बाबा श्याम भक्तों को दिन में पांच बार दर्शन देते हैं लेकिन विशेष अवसरों पर दर्शन समय में बदलाव किया जाता है. मंदिर कमेटी के अनुसार श्याम बाबा के पट्ट शनिवार, रविवार और शुक्ल पक्ष की एकादशी तथा द्वादशी को छोड़कर अन्य दिनों (सोमवार से शुक्रवार) तक दोपहर 2 से 4 बजे तक बंद रहेंगे. यह व्यवस्था 28 अप्रेल से लागू की गई है. इस अवधि में भक्तगणों को बाबा श्याम के दर्शनों के लिए इंतजार करना होगा.
दिन में पांच बार होती है बाबा श्याम की आरतीश्याम बाबा की आरती दिन में पांच बार होती है. इनमें मंगला आरती, श्रृंगार आरती, भोग आरती, संध्या आरती और शयन आरती होती है. इनका समय सर्दियों और गर्मियों में थोड़ा बहुत आगे पीछे होता है. इन आरतियों के समय बाबा के दरबार में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है. हालांकि बाबा का वार्षिक सात दिवसीय लक्खी मेला मार्च माह में लगता है. इस मेले में हर बार श्रद्धालुओं की संख्या का नया रिकॉर्ड बनता है. लेकिन सामान्य दिनों में भी श्रद्धालुओं की जबर्दस्त भीड़ उमड़ती है.
Location :
Sikar,Sikar,Rajasthan
homerajasthan
खाटूश्याम जा रहे भक्तों के लिए बड़ा अपडेट, सिर्फ इस टाइम ही कर पाएंगे दर्शन