श्री सांवलिया सेठ मंदिर की खुली दानपेटी, रिकॉर्ड तोड़ दान देख फट जाएंगी आंखें, अब तक गिने गए इतने करोड़ रुपए

Last Updated:May 01, 2025, 15:49 IST
Shri Sanwaliya Seth Temple Donation: श्री सांवलिया सेठ मंदिर में दान का नया कीर्तिमान, अब तक 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए गिने गए. भक्तों की गहरी आस्था और मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता का प्रतीक है.X
सांवलिया जी
हाइलाइट्स
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में 21.65 करोड़ रुपए का दान गिना गया.पहले दिन 10 करोड़ रुपए की गिनती हुई, जो अब तक की सबसे बड़ी राशि है.दान की राशि मंदिर की गतिविधियों और सामाजिक कार्यों में उपयोग होती है.
चित्तौड़गढ़. मेवाड़ अंचल की आस्था के प्रमुख केंद्र श्री सांवलिया सेठ मंदिर में श्रद्धालुओं का दान एक बार फिर नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. मंदिर में 26 अप्रैल को खुले दानपात्र की गिनती का चौथा चरण बुधवार को पूरा हुआ, जिसमें 4 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए की राशि गिनी गई. इसके साथ ही अब तक कुल 21 करोड़ 65 लाख 50 हजार रुपए की गिनती हो चुकी है, जो भक्तों की गहरी आस्था और मंदिर की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाता है.
श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार खुलते ही पहले दिन 10 करोड़ रुपए की गिनती हुई थी, जो अब तक की सबसे बड़ी एकदिनी राशि रही. इसके बाद से गिनती का क्रम लगातार जारी है और हर दिन बड़ी मात्रा में दान निकल रहा है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, अमावस्या होने के कारण 27 अप्रैल को गिनती का कार्य स्थगित रखा गया था. इसके बाद 28 अप्रैल, सोमवार को गिनती फिर से आरंभ हुई और इस दिन 3 करोड़ 73 लाख 70 हजार रुपए की राशि गिनी गई. मंगलवार को तीसरे दिन 3 करोड़ 76 लाख 30 हजार रुपए निकले, जबकि बुधवार को संपन्न हुए चौथे राउंड में 4 करोड़ 15 लाख 50 हजार रुपए गिने गए.
पिछली बार से भी ज्यादा आ सकता है दानगौरतलब है कि श्री सांवलिया सेठ मंदिर में देशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और दान के रूप में नकद के साथ-साथ सोना, चांदी और अन्य बहुमूल्य वस्तुएं भी अर्पित करते हैं. मंदिर ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर दान पात्र खोले जाते हैं और पारदर्शिता के साथ गिनती की जाती है. वर्तमान गिनती प्रक्रिया में पुलिस, प्रशासन और मंदिर ट्रस्ट के अधिकारी निगरानी बनाए हुए हैं. भक्तों की ओर से चढ़ाया गया यह दान मंदिर की गतिविधियों, सामाजिक कार्यों और जरूरतमंदों की सहायता में उपयोग किया जाता है. सांवलिया सेठ की बढ़ती महिमा और लोगों की श्रद्धा का यह प्रमाण है कि हर साल दान की राशि पिछले रिकॉर्ड्स को पार करती जा रही है.
Location :
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
श्री सांवलिया सेठ मंदिर की खुली दानपेटी, रिकॉर्ड तोड़ दान देख फट जाएंगी आंखें