Jhunjhunu News : गर्मियों में 8 दिन से खराब पड़ा था बोरवैल, कर्मचारी ठीक करने पहुंचे तो खुश हो गए लोग, जमकर बजाए ढोल नगाड़े

Last Updated:May 01, 2025, 17:03 IST
Jhunjhunu Latest News : झुंझुनूं के चिड़ावा में पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने जलदाय कर्मचारियों को शर्म से पानी-पानी कर दिया. यहां खराब पड़े सरकारी बोरवैल को जब आठ दिन बाद कर्मचारी ठीक करने के लिए वहां पहु…और पढ़ें
लोगों ने जलदाय कर्मियों को शर्मिंदा करने के लिए वहां बैंड बजवाया.
हाइलाइट्स
झुंझुनूं में 8 दिन से खराब बोरवैल को ठीक करने पहुंचे कर्मचारी.लोगों ने कर्मचारियों का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया.पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.
झुंझुनूं. झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में जलदाय कर्मचारियों को उलाहना देने के लिए लोगों ने अनोखा तरीका अपनाया. चिड़ावा कस्बे की अरड़ावतिया कॉलोनी में करीब 8 दिन पहले सांडों की लड़ाई में बोरवैल (कुआं) की पाइप और वॉल्व टूट गया था. इससे इस बोरवैल का पानी बंद कर दिया गया. वार्ड के लोग लगातार जलदाय कर्मचारियों से उसे ठीक करने के लिए गुहार लगा रहे थे. लेकिन जलदाय कर्मचारी सिर्फ आश्वासन दे रहे थे. वे आठ दिन बाद उसे ठीक करने पहुंचे. इस पर ग्रामीणों ने उनका ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया. यह देखकर जलदाय कर्मचारी मारे शर्म के पानी-पानी हो गए.
जानकारी के अनुसार भीषण गर्मी में बोरवैल बंद होने के कारण लोगों को पानी की जबर्दस्त किल्लत का सामना करना पड़ा. इससे लोग उकता गए. परेशान लोगों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर पाइप और वॉल्व मंगवाया. जलदाय विभाग के कर्मचारियों को जब इसकी सूचना मिली तो वे बुधवार को उसे ठीक करने के लिए वहां पहुंचे. कर्मचारियों के पहुंचते ही वार्ड के लोगों ने एक बैंड बजाने वाले ग्रुप को बुलाया. बैंड ग्रुप अपनी ड्रेस में सजकर आया और जमकर बैंड बजाया.
अनोखे अंदाज में उलाहना दिया गयाअलग-अलग धुनों से जलदाय कर्मचारियों का स्वागत कर उन्हें अनोखे अंदाज में उलाहना दिया गया ताकि वे गर्मी के दिनों में आमजन की पीड़ा समझ सकें. इस मामले पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है. जबकि कर्मचारियों ने सामान ना होने का बहाना बनाया है. सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक पारीक बिट्टू ने सरकार से मांग की है कि जमीन में पानी सीमित है.
लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दियालिहाजा सरकार कम से कम सभी कार्यालयों में सामान तो उपलब्ध करवाए ताकि पाइपलाइन, वॉल्व, मोटर आदि के अभाव में पानी की किल्लत ना हो. इस पूरे घटनाक्रम का स्थानीय लोगों ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. अब लोग इस वायरल वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
homerajasthan
कर्मचारी खराब कुआं ठीक करने पहुंचे तो खुश हो गए लोग, जमकर बजाए ढोल नगाड़े