अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन एसटी-30, टाइगरों का कुनबा हुआ 45

Last Updated:May 01, 2025, 23:12 IST
Alwar Sariska tiger reserve : वन राज्य मंत्री ने कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान में एसटी-30 बाघिन का तीन शावकों को जन्म देना वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पार्क में चल र…और पढ़ेंX
बाघिन एसटी-30 ने दिया 3 शावकों को जन्म
अलवर: राजस्थान के अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व में टाइगर का कुनबा बढ़ता जा रहा है. इससे पर्यटकों को सफारी करने में आनंद आ जाएगा. हाल ही में सरिस्का से खुशखबरी आई है. सरिस्का में बाघिन एसटी-30 मॉनिटरिंग टीम को गश्त के दौरान तीन शावकों के साथ पहली बार नजर आई है जो पहली बार मां बनी है. इस बाघिन को रणथंभौर से 9 मार्च 2023 को लाया गया था.सरिस्का में टाइगर साइटिंग होगी ज्यादासरिस्का में इन शावकों के साथ सरिस्का में बाघों की संख्या 42 से बढ़कर 45 हो गई है. इनमें 11 बाघ, 18 बाधिन और 16 शावक शामिल हैं. इस कारण सरिस्का में सफारी करने आने वाले टूरिस्ट को टाइगर की साइटिंग ज्यादा होगी.वन राज्य मंत्री संजय शर्मा ने वनकर्मियों को दी बधाईवन राज्य मंत्री ने कहा कि सरिस्का टाइगर रिजर्व राजस्थान में एसटी-30 बाघिन का तीन शावकों को जन्म देना वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह पार्क के चल रहे बाघ जनसंख्या पुनरुद्धार कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. दो महीने के दिखने वाले शावकों को बाघिन के साथ-साथ अच्छी सेहत में चलते हुए देखा गया. उनमें वृद्धि और जीवन शक्ति के आशाजनक संकेत दिखाई दिए. यह बाघिन एसटी-30 का पहला शावक है, जिसे 2023 में रणथंभौर से लाया गया था जिसको अलवर के टहला रेंज के भगानी क्षेत्र में छोड़ा गया था.अलवर में वन विभाग ने बढ़ाई बाघिन की मॉनिटरिंगबाघ रिजर्व अधिकारियों ने बाघिन और उसके शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निगरानी प्रयासों को बढ़ा दिया है. अब टाइग्रेस की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. मानवीय व्यवधान को कम करने के लिए कैमरा ट्रैप और ग्राउंड गश्त का इस्तेमाल किया है. पिछले साल सरिस्का में 13 शावकों ने जन्म लिया था. इनमें बाघिन एसटी-12 ने मार्च 2024 में चार, बाघिन एसटी 27 ने मई 2024 में दो, बाघिन एसटी-22 ने मई माह में 4 एवं बाघिन एसटी-17 ने जून 2024 में तीन शावकों को जन्म दिया था.
Location :
Alwar,Rajasthan
homerajasthan
अलवर: सरिस्का टाइगर रिजर्व में 3 शावकों के साथ दिखी बाघिन एसटी-30, बढ़ा कुनबा