Gang Rape Accused Arrested – गैंग रेप का आरोपी गिरफ्तार

एक बालअपचारी को भी किया निरूद्व

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो दिन पहले एक नाबालिग किशोरी से गैंग रेप करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस से छिपते फिर रहे आरोपी को महज 48 घंटे में पकड़ा हैं। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी निरूद्व किया हैं। इसके साथ ही पुलिस इस मामले में एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही हैं।
डीसीपी (पूर्व) प्रहलाद सिंह कृष्णिया ने बताया कि मालपुरा गेट में 8 नवंबर को परिवादी ने दर्ज करवाया था। उसकी 14 साल की बेटी को बनवारी और लालाराम और उसका दोस्त एक बाइक पर जबरदस्ती बिठा कर ले गया। इस पर एडिशनल डीसीपी अवनीश कुमार, एसीपी नेमीचंद खारिया और थानाप्रभारी रायसल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए सांगानेर निवासी बनवारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस मामले में एक बालअपचारी को भी निरूद्व किया हैं। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगालने में जुट गई हैं।