जोधपुर में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश से मिली राहत, आंधी व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट

Last Updated:May 02, 2025, 10:21 IST
Jodhpur Weather: मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 2 मई को जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलाव…और पढ़ेंX
जोधपुर में मौसम ने बदला मिजाज
राजस्थान के जोधपुर शहर में गुरुवार को मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला.पिछले कई दिनों से पड़ रही तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण परेशान चल रहे शहरवासियों को शाम के समय राहत की सांस लेने का मौका मिला। शहर के विभिन्न हिस्सों में बादल छा गए. कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
गुरुवार को शाम होते-होते जोधपुर के मंडोर, बासनी, चौपासनी और अन्य कई इलाकों में हल्की फुहारें पड़ीं. बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई और गर्म हवाओं का असर भी कुछ हद तक कम हो गया. मौसम में इस बदलाव से आम जनजीवन को थोड़ी राहत महसूस हुई, जो बीते कुछ दिनों से चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के कारण प्रभावित था.
मौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के लिए चेतावनीमौसम विज्ञान केंद्र ने आगामी दिनों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 2 मई को जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो सकती है. विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक मई को एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी.मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
किसान वर्ग में भी हलचलइस मौसम परिवर्तन के कारण किसान वर्ग में भी हलचल है, क्योंकि ओलावृष्टि की स्थिति में फसलों को नुकसान हो सकता है.वहीं, आम नागरिकों के लिए यह राहत भरी बारिश गर्मी से लड़ने का एक छोटा सा विराम साबित हुई है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
homerajasthan
जोधपुर में मौसम ने ली करवट, आंधी व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट