जयपुर पुलिस ने पकड़ी शातिर महिलाओं की फौज, …बस हाथ टच होते कर देती है हलाल, पंजाब और यूपी से आई हैं सभी

Last Updated:May 02, 2025, 12:03 IST
Jaipur News : जयपुर पुलिस ने धार्मिक आयोजनों में महिलाओं की गेल की चेन और मंगल सूत्र तोड़ने वाली बड़ी गैंग को पकड़ा है. पुलिस ने इस गैंग की 27 महिलाओं समेत कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. जानें कैसे वारदात को…और पढ़ें
पुलिस की गिरफ्त में आई शातिर महिलाओं की गैंग
हाइलाइट्स
जयपुर पुलिस ने 32 लोगों को गिरफ्तार किया.गैंग में 27 महिलाएं शामिल थीं.महिलाओं के गहने चोरी करने वाली गैंग पकड़ी गई.
विष्णु शर्मा.
जयपुर. अगर महिलाएं किसी बड़े धार्मिक आयोजन में शामिल होने जा रही हैं तो अपना खास ख्याल रखें. ऐसे आयोजनों में महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र समेत अन्य गहने तोड़ने तथा चोरी का प्रयास करने वाली कई शातिर महिलाएं में मंडराती रहती हैं. यकीन ना हो तो जयपुर पुलिस की ताजा कार्रवाई को देखें. इस कार्रवाई में पुलिस ने महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र पार करने वाली 1 या 2 नहीं बल्कि 27 महिलाओं की पूरी फौज को पकड़ा है. पुलिस ने इनके साथ पांच अन्य आरोपियों को भी दबोचा है जो वारदातों में इनका सहयोग करते हैं.
पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को विद्याधर नगर इलाके में अंजाम दिया गया है. दरअसल विद्याधरनगर स्टेडियम में 1 से 7 मई तक कथावाचक प्रदीप मिश्रा की ओर से शिवपुराण कथा पढ़ी जा रही है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं. इनमें महिलाओं की तादाद ज्यादा है. लिहाजा यहां भीड़भाड़ का फायदा उठाकर महिलाओं के गले की चेन और मंगलसूत्र तोड़ने वाली गैंग पहले से आ टिकी. इस सूचना पर पुलिस ने शनिवार को गैंग के सदस्यों की पहचान कर उनकी धरपकड़ की.
गैंग के लोग पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैंथानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि शिव महापुराण कथा में महिलाओं की चेन और मंगल सूत्र तोड़ने वाली इस गैंग में अधिकांश महिलाएं हैं. पुलिस ने कथास्थल के आसपास से 27 महिलाओं सहित 32 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्त में आए गैंग के आरोपी पंजाब और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. गैंग के सदस्य इशारों इशारों में बातें करके वारदात को अंजाम देते हैं. टारगेट नहीं मिलने पर जगह बदल लेते हैं.
हाथ टच होने का बहाना कर झट से पार कर लेती है मालपुलिस के मुताबिक गैंग के सदस्य अपने पास में मोबाइल नहीं रखते हैं. ये लोग हाथ टच होने का बहाना कर झट से महिलाओं की गले की चेन और मंगलसूत्र तोड़ लेते हैं. यह काम इतनी सफाई से करते हैं कि पीड़ित को पता तक नहीं चलता. पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि यह गैंग पहले कहां-कहां इस तरह की वारदातें कर चुकी है.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
जयपुर पुलिस ने पकड़ी शातिर महिलाओं की फौज, …बस हाथ टच होते कर देती है हलाल



