Heightened Vigil After Pahalgam Attack Udaipur Police alert

Last Updated:May 02, 2025, 13:47 IST
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में जांच की प्रक्रिया तेज हो गई है. इसी को लेकर उदयपुर में भी घंटाघर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने-चांदी की दुकानों पर कार्यरत बंगाल से आए कारीगर…और पढ़ेंX

उदयपुर में बांग्लादेशी कारीगरों की दस्तावेज जांच में जुटी पुलिस
हाइलाइट्स
उदयपुर पुलिस ने कारीगरों के दस्तावेज सत्यापन शुरू किया.पहलगांव हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर.पूरे शहर में कारीगरों के दस्तावेजों की जांच होगी.
उदयपुर:- जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं. इसी कड़ी में उदयपुर की घंटाघर थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सोने-चांदी की दुकानों पर कार्यरत बंगाल से आए कारीगरों का दस्तावेज सत्यापन शुरू किया.
कार्रवाई के तहत आधा दर्जन थानों की पुलिस टीमों ने घंटाघर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर करीब 35 से अधिक कारीगरों को थाने लाया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है और दस्तावेजों की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है.
फर्जी दस्तावेज के सहारे रह रहे थे बंगालसूत्रों के अनुसार पुलिस को इनपुट मिले थे कि बंगाल की आड़ में कुछ बांग्लादेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे उदयपुर में रह रहे हैं और सर्राफा बाजार में कारीगर बनकर काम कर रहे हैं.पहलगांव हमले के बाद देशभर के बाजारों, धार्मिक स्थलों और पर्यटक क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है.
घंटाघर थाना प्रभारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों की एडवाइजरी के बाद यह दस्तावेज सत्यापन अभियान शुरू किया गया है. सभी कारीगरों से अलग-अलग पूछताछ की जा रही है और उनके पहचान पत्र, निवास प्रमाण, आधार कार्ड आदि दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है.
इस अधिनियम के तहत होगी कार्रवाईयदि किसी के दस्तावेजों में गड़बड़ी या संदिग्ध जानकारी पाई जाती है, तो उस पर विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कहीं कोई व्यक्ति किसी संदिग्ध गतिविधि से तो नहीं जुड़ा है.
इस कार्रवाई से सर्राफा बाजार में हलचल है, लेकिन व्यापारियों ने पुलिस की इस मुहिम को सराहा है. उनका कहना है कि सुरक्षा के लिहाज से यह कदम जरूरी है और अगर कोई अवैध रूप से रह रहा है, तो उसकी पहचान होनी चाहिए.
पूरे शहर में होगी जांचपुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई सिर्फ घंटाघर थाना क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि पूरे शहर में कारीगरों और कामगारों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते लगाम लगाई जा सके.
Location :
Udaipur,Rajasthan
homerajasthan
पहलगांव हमले के बाद अलर्ट मोड में उदयपुर पुलिस, लगातार कर रही जांच



